mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलामरेल न्यूज

यात्रीगण कृपया ध्यान दे वडोदरा – हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

रतलाम,28 मार्च (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा विशेष रूप से ग्रीष्मकाल के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर रतलाम मंडल से होकर चलाई जा रही वडोदरा – हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित किये गये हैं। इन ट्रेनों के परिचालन पूर्वानुसार समय, दिन एवं ठहराव के साथ किया जाएगा,

ट्रेन संख्‍या 09101/09102 वडोदरा – हरिद्वार (साप्ताहिक) स्पेशल- ट्रेन संख्‍या 09101 वडोदरा – हरिद्वार स्पेशल जिसे पहले 29 मार्च, 2025 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 28 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है।

इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09102 हरिद्वार – वडोदरा स्पेशल जिसे पहले 30 मार्च, 2025 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 29 जून, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है।

ट्रेन संख्या 09101 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर 30 मार्च, 2025 से शुरू होगी।

ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Back to top button