December 24, 2024

Sailana ellection : शासकीय वाहनों का उपयोग प्रतिबंधित, अनुमति जारी करने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधिकृत, लोक सम्पत्ति सुरक्षा दलों का गठन

meeting2

रतलाम,05अगस्त(इ खबर टुडे)। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एम.एल. आर्य द्वारा जारी आदेश अनुसार जिले की नगर परिषद् सैलाना के आम निर्वाचन 2022 के लिए शासकीय वाहनों का उपयोग प्रतिबंधित किया है।

जारी आदेश में बताया गया है कि निर्वाचन की घोषणा की दिनांक से निर्वाचन के परिणाम घोषित होने की दिनांक तक राज्य शासन के उपक्रम, संयुक्त क्षेत्र के उपक्रम, स्वायत्तशासी संस्थाओं, जिला पंचायतों, जनपद पंचायतों, नगर निगमों, विपणन बोर्ड, विपणन संस्थाओं, कृषि उपज मण्डी समिति, प्राधिकरणों या अन्य ऐसे निकाय जिनमें सरकारी धन का कितना भी छोटा अंश निवेश किया गया हो, के वाहनों को नगर परिषद् सैलाना क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचन के दौरान उपयोग के लिए तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।

अनुमति जारी करने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधिकृत
जिले की नगर परिषद् सैलाना के आम निर्वाचन 2022 के लिए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एम.एल. आर्य द्वारा निर्वाचन के दौरान अनुमति जारी करने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी उपखण्ड सैलाना को अनुभाग अन्तर्गत निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिकृत किया गया है।

निर्वाचन के दौरान निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार हेतु निर्धारित संख्या में वाहन उपयोग की अनुमति, चुनाव प्रचार हेतु जुलूस या रैली निकालने, सभा आयोजित करने तथा हेलीपेड पर हेलिकाप्ट उतारने की अनुमति, चुनाव प्रचार हेतु निर्वाचन सामग्री के मुद्रण की अनुमति, चुनाव प्रचार हेतु लोकल केबल पर निर्वाचन संबंधी सूचना के प्रसारण की अनुमति तथा निर्वाचन कार्य हेतु संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में उपयोग मे आने वाले वाहनों में पीओएल स्थानीय पेट्रोल पम्प से भरवाने हेतु क्रेडिट स्लीप जारी करने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी उपखण्ड सैलाना की अनुमति आवश्यक होगी।

लोक सम्पत्ति सुरक्षा दलों का गठन
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एम.एल. आर्य द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर परिषद् सैलाना के आम निर्वाचन 2022 के दौरान सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली किसी सम्पत्ति को स्याही, खडिया, रंग या अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित करके उसे विरुपित करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है। आदेश के उल्लंघन की स्थिति में उल्लंघनकर्ता पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

चुनाव प्रचार के दौरान यदि विभिन्न राजनीति दलों अथवा चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों द्वारा किसी शासकीय एवं अशासकीय भवन की दीवारों पर किसी भी प्रकार के नारे लिखकर विकृत किया जाता है। विद्युत एवं टेलीफोन के खम्भों पर झंडिया लगाई जाती है अथवा ऐसे पोस्टर एवं बैनर लगाकर शासकीय सम्पत्ति को विकृत किया जाता है तो ऐसे पोस्टर एवं बैनर को हटाने के लिए तथा चुनावी नारों के लिए मिटाने के लिए जिले के प्रत्येक थाने में लोक सम्पत्ति सुरक्षा दलों का गठन तत्काल प्रभाव से किया गया है। इस दल में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सैलाना, सहायक अभियंता म.प्र.प.क्षे.वि.वि. कं. सैलाना तथा सहायक प्रबंधक भारतीय दूरसंचार निगम लिमि. सैलाना के अधिकारी पदस्थ रहेंगे।

एमसीसी टीम का गठन
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एम.एल. आर्य द्वारा जिले की नगर परिषद् सैलाना के आम निर्वाचन 2022 नगरीय निकाय के निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता में निहित निर्देशों का पालन कराने तथा निर्वाचन को निर्विघ्न एवं निर्बाधित रुप से सम्पन्न कराने के लिए एमसीसी टीम का गठन किया गया है। टीम के गठन में अनुविभागीय दण्डाधिकारी सैलाना, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सैलाना, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद् सैलाना तथा थाना प्रभारी सैलाना सम्मिलित हैं।

विश्रामगृह आरक्षित
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एम.एल. आर्य द्वारा नगर परिषद् सैलाना के आम निर्वाचन की घोषणा दिनांक से निर्वाचन के परिणाम घोषित होने की दिनांक तक की अवधि के लिए नगर परिषद् सैलाना क्षेत्रान्तर्गत लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह को निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारियों के लिए आरक्षित रखे जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त भवनों में निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, आयुक्त म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग एवं उनके कार्यालय के अधिकारी तथा निर्वाचन कार्य से संबंधित अन्य अधिकारी हेतु आरक्षित कक्षों के आवंटन में प्राथमिकता निर्धारित की गई है। उक्त सर्किट हाऊस, डाक बंगले संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा ही आवंटित किए जाएंगे।

निगरानी के लिए लेखा दल का गठन
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एम.एल. आर्य द्वारा नगर परिषद् सैलाना के आम निर्वाचन 2022 हेतु निर्वाचन व्यय लेखे-जोखे का संधारण एवं निगरानी के लिए लेखा दल का गठन किया गया है। इस हेतु प्रभारी अधिकारी तथा सहयोगी कर्मचारियों को नियोजित किया गया है। नगर परिषद् सैलाना में सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत सैलाना मदनसिंह सिसौदिया को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है तथा सहयोगियों में पुष्पेन्द्र व्यास तथा नगेन्द्रसिंह बरेलिया शामिल किए गए हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds