January 24, 2025

CAA: सीएए पर केजरीवाल के बयान को लेकर बवाल, सीएम के घर के बाहर शरणार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन

download (3)

नई दिल्ली,14मार्च(इ खबर टुडे)। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू होने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीति तेज होने लगी है। भाजपा नेता इसे नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा उठाया गया ऐतिहासिक कदम बता रहे हैं तो वहीं विपक्ष इसका विरोध कर रहा है।

वह इसे लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार द्वारा कदम उठाया गया है। अब इसे लेकर धरना प्रदर्शन की भी शुरुआत होने वाली है। शरणार्थियों ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

दिल्ली में हजारों की संख्या में पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हुए हिंदू व सिख शरणार्थी रहते हैं। सीएए लागू होने से इन्हें नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को इनके प्रतिनिधि भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पहुंचकर केंद्र सरकार का आभार जताया था। प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर भी आभार जता रहे हैं।

केजरीवाल ने प्रेसवार्ता कर किया था इस कानून का विरोध
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर इस कानून का विरोध किया था। उनका कहना था कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में लाभ उठाने के लिए यह कानून लागू किया है। इससे पड़ोसी देशों से लाखों की संख्या में लोग आएंगे जिससे यहां की व्यवस्था चौपट हो जाएगी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। भाजपा के अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के बयान का विरोध किया है। बृहस्पतिवार को हिंदू व सिख शरणार्थियों के प्रदर्शन की घोषणा से सीएए को लेकर राजनीति और तेज होने की संभावना है।

You may have missed