January 12, 2025

संसद में हंगामा, काले कपड़े पहनकर पहुंचे कांग्रेसी, लोक सभा अध्यक्ष की तरफ फेंके कागज

sansad

नई दिल्ली ,27 मार्च(इ खबर टुडे)। राहुल गांधी के मसले पर संसद से सड़क तक उबाल है। कांग्रेस के साथ बाकी विपक्षी दल आ गए हैं। सोमवार को संसद के भीतर सरकार के लिए नया चैलेंज दिखा। राहुल को अयोग्‍य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस सांसद आज काली पट्टी बांधकर आए हैं। सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी काले कपड़ों में नजर आए। लोकसभा और राज्‍यसभा, दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू ही हंगामे के साथ हुई।

लोकसभा में हंगामे के बीच विपक्षी सदस्यों ने स्पीकर ओम बिरला की ओर कागज फेंके। कांग्रेस के सदस्‍य तख्तियां, पोस्‍टर लेकर आए थे। विपक्षी सदस्य राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। हंगामा नहीं थमता देख स्‍पीकर ओम बिरला ने लोकसभा को 4 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया। वहीं, राज्‍यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 2 बजे तक के लिए रद्द हो गई।

अडानी के मसले पर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास काले कपड़ों में प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्‍यक्ष और राज्‍यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी हिस्‍सा लिया।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, सभी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पीएम मोदी लंदन से ओबीसी और देशद्रोह का मुद्दा लेकर आए हैं…अगर आप राहुल गांधी के खिलाफ बोलना चाहते हैं तो क्या यह बात संसद में नहीं कही जात सकती? क्या संसद माफी मांगने की जगह है? अगर ऐसा होता तो पीएम मोदी को दर्जनों बार माफी मांगनी पड़ती।’

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया। उन्‍होंने संसद परिसर में कहा कि ‘लोकतंत्र नहीं कांग्रेस को खतरा है इसलिए उन्होंने कांग्रेस बचाओ के नाम पर भारत जोड़ो यात्रा की थी। वे प्रजातंत्र के बारे में बोल रहे हैं लेकिन उन्हें बोलने का हक नहीं है क्योंकि आपातकाल के दौर में कांग्रेस ने लाखों लोगों को जेल में डाला था।’

You may have missed