आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ UP सरकार का सख्त एक्शन, बॉर्डर खाली कराने के दिए निर्देश
नई दिल्ली,28 जनवरी (इ खबरटुडे)। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर देश की राजधानी में किसानों द्वारा की गई हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है. गुरुवार की सुबह से ही दिल्ली के सभी बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई है, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिए गए हैं.
अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि किसानों के खिलाफ उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) सरकार ने बड़ा एक्शन लेने का फैसला कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एनसीआर (NCR) समेत अलग-अलग जिलों में चल रहे किसानों के धरने को खत्म कराएगी.
आंदोलन कर रहे किसानों को हटाने के निर्देश
योगी सरकार ने धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को जिलों के बॉर्डर से हटाया जाएगा. न मानने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. इसे लेकर सभी जिलाधिकारी व पुलिस कप्तानों को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं. गृह विभाग की तरफ से सभी अधिकारियों को इसके निर्देश दे दिए गए हैं.
किसानों के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
26 जनवरी को देश की राजधानी में जो हुआ उससे देशभर में गुस्सा है. जो लोग अब कर किसानों का साथ दे रहे थे, तिरंगे के अपमान के बाद से वो भी बेहद नाराज हैं. बॉर्डर खाली कराने के लिए लोग किसानों के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं. गाजियाबाद बॉर्डर पर आसपास के लोगों ने किसानों के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया है. किसानों और लोगों में बहस शुरू हो गई है. यहां तिरंगे के अपमान और ट्रैफिक जाम का मुद्दा गरमाया हुआ है.