January 11, 2025

यूपी एटीएस ने शुरू की सीमा हैदर मामले की जांच, आईएसआई एजेंट होने का शक गहराया

sima haidar

लखनऊ,17 जुलाई(इ खबर टुडे)। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के भारत आने के मामले की जांच आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने भी शुरू कर दी है। पाकिस्तान के कराची से नेपाल के रास्ते नोयडा पहुंचने वाली सीमा हैदर पर आइएसआइ का एजेंट होने का शक है।

उन्होंने पबजी गेम के जरिए नोयडा निवासी 24 साल के सचिन मीणा से दोस्ती की और दोस्ती के प्यार में बदलते ही नेपाल के काठमांडु में आकर सचिन से शादी कर ली। सीमा के चार बच्चे हैं। उनका पति गुलाम हैदर दुबई में नौकरी करता है। पांचवी तक पढ़ी महिला कराची से बच्चों को लेकर नेपाल आती है और वहां से नोयडा पहुंच जाती है। सीमा फर्राटेदार उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी बोलती हैं।

इसीलिए एजेंसीज को आशंका है कि कहीं वह आइएसआइ द्वारा भेजी गई एजेंट तो नहीं है। नोयडा में फर्जी कहानी बताकर किराए का मकान लेने के बाद वकील के जरिए फर्जी दस्तावेज बनवाने गई तो पोल खुल गई। इसके बाद नोयडा और गाजियाबाद पुलिस सीमा के मामले की जांच कर रही है। अब इस मामले की तकनीकी जांच के लिए पुलिस ने एटीएस की भी मदद मांगी है। एटीएस ने भी अपने स्तर से सीमा हैदर की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है।

You may have missed