February 1, 2025

robbery/ बीडी के सेल्स एजेंट से बाईक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने की 3.5 लाख की लूट

lootere

उज्जैन,15 सितम्बर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। नानाखेड़ा थाना अंतर्गत इंदौर रोड फोरलेन पर मैजिक वाहन से ग्रामीण क्षेत्र में बीडी सप्लाय कर नगदी जमा कर लौट रहे सेल्स एजेंट एवं ड्रायवर से बाईक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने 3.5लाख की लूट को अंजाम दिया है।पुलिस मार्ग के सीसी टीवी फूटेज खंगाल रही है।

नानाखेड़ा थाना क्षेत्र सीएसपी वंदना चौहान के मुताबिक बुधवार दोपहर को बीडी का सेल्स एजेंट महेश निवासी लक्ष्मीनगर,उज्जैन कंपनी के मैजिक वाहन में ड्रायवर अरूण के साथ ग्रामीण क्षेत्र में बीडी सप्लाय कर लौट रहा था।

बीड़ी सप्लाय के साथ ही दोनों करीब 3.50 लाख रूपए का कलेक्शन भी साथ लेकर आ रहे थे।नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के इंदौर रोड फोरलेन पर वाटर पार्क के नजदीक तीन अज्ञात बदमाशों ने अपनी बाईक मैजिक के सामने लगाकर उन्हे रोका और सेल्स मेन एवं ड्रायवर की आंखों में पहले मिर्च फूंक दी और बेग छीनने लगे।

इस दौरान सेल्समेन महेश ने बेग नहीं छोड़ा तो आरोपियों में से एक ने उसे धारदार हथियार से उसके हाथ पर वार किया जिससे उसने बेग छोड़ दिया। बदमाश 3.50 लाख से भरा बेग हाथ लगने के बाद बाईक पर सवार होकर फरार हो गए ।

सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ ही बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के फोरलेन एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाले हैं।नानाखेड़ा थाना पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज किया है।

You may have missed