toll free : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की बड़ी घोषणा, 60 किलोमीटर की दूरी के अंदर लगेगा सिर्फ एक टोल
नई दिल्ली,24मार्च(इ खबर टुडे)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बड़ी घोषणा की है। जिसके बाद वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर एक-दूसरे से 60 किमी के दायरे में आने वाले सभी टोल प्लाजा अगले तीन महीनों में बंद कर दिए जाएंगे। 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए बजट के सड़कों और राजमार्गों के आवंटन पर लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि 60 किलोमीटर की दूरी के अंदर केवल एक टोल संग्रह होगा।
नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे तैयार किया जा रहा है। दिल्ली-अमृतसर सेक्शन इस साल के अंत तक किया जाएगा। श्रीनगर-जम्मू रोड का कटरा-अमृतसर-दिल्ली रोड से जुड़ने के लिए एक कनेक्शन होगा। जिससे निर्बाध कनेक्टिविटी की इजाजत होगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क से श्रीनगर से मुंबई की यात्रा 20 घंटे में हो जाएगी।
लंबी यात्रा में समय बचेगा
गडकरी ने कहा, ‘मैं कोशिश कर रहा हूं कि जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग उन्नयन इस साल तक पूरा हो जाए।’ साथ ही दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे साल के अंत तक बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि जयपुर और देहरादून में दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा। वहीं दिल्ली-मुंबई की दूरी कार से 12 घंटे के भीतर तय की जाएगी।
तमिलनाडु मॉडल लागू करने पर विचार
मंत्री गडकरी ने बताया कि 2024 तक श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर 11,650 फीद ऊंचे दर्दे जोजी के तहत सुरंग को खोलने का लक्ष्य है। सड़क सुरक्षा पर उन्होंने कहा, अब यह अनिवार्य है कि सभी कारों में 6 एयर बैग हों। देश में हर साल करीब 1.50 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जा रहे हैं। नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार बदलाव लाने के लिए विश्व बैंक के साथ काम कर रही है। वर्ल्ड बैंक ने तमिलनाडु सरकार के साथ काम किया। हादसे को कम करने में उन्हें सफलता मिली है। हम तमिलनाडु मॉडल को लागू करने पर विचार कर रहे हैं।