January 24, 2025

रतलाम /बेरोजगार युवाओं को बड़ी संख्या में मिलेगा कंपनियों द्वारा रोजगार

job

रतलाम,10 सितम्बर(इ खबर टुडे)। जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में शासकीय आईटीआई परिसर रतलाम में 12 सितंबर को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

मेले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर रोजगार दिया जाएगा।

आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में प्रातः 10:00 बजे से 3:00 तक विभिन्न कंपनियों द्वारा पदों पर भारती की जाएगी।

इस मेले में इंदौर की जस्ट डायल कंपनी, रतलाम की जीआर इंडस्ट्रीज, विल्सन फार्मर फर्टिलाइजर, सर जॉब प्लेसमेंट, टाइगर सिक्योरिटी, भारतीय जीवन बीमा निगम, अहमदाबाद की जेएस इंस्ट्रूमेंट, नीमच की सिस सिक्योरिटी, बांसवाड़ा की माही ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन, इंदौर की स्काई एंटरप्राइजेज तथा भोपाल की को फास्ट ऑर्गेनिक डायमंड प्राइवेट लिमिटेड, पीथमपुर की युवा शक्ति फाउंडेशन आदि कंपनियों सम्मिलित हो रही हैं।

कंपनियों द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट, एग्जीक्यूटिव, एचआर एग्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, अकाउंटेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर, टेलीकॉलर, मार्केटिंग मैनेजर, रिसेप्शनिस्ट, सिक्योरिटी गार्ड, एजेंट, प्राचार्य, व्याख्याता, रिसेप्शनिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, टेक्नीशियन, एजेंट लेबर इत्यादि की भर्ती की जाएगी।

You may have missed