December 25, 2024

आयुष आपके द्वार योजना अंतर्गत आयुष विभाग करेगा आयुष औषधियों एवं स्वास्थ्य हेतु आमजन को जागरूक

IMG-20230731-WA0071

रतलाम,31जुलाई(इ खबर टुडे)। संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार एवं श्रीमान जिलाधीश महोदय के निर्देशन में आयुष विभाग आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा विहीन क्षेत्रों में आयुष विभाग के मानव संसाधनों द्वारा घर घर जाकर सामान्य वर्षा ऋतु जन्य बीमारियों एवं अन्य दैहिक विकार के निवारण के लिए आयुष औषधियों एवं दिनचर्या ,ऋतुचर्या आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी, एवं आवश्यकता अनुसार आयुष औषधियों का वितरण भी किया जाएगा।

उक्त जानकारी अनिल मेहता प्रभारी शासकीय आयुष औषधालय हतनारा ने देते हुए बताया कि 01 अगस्त 2023 से 30 सितंबर 2023 तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत संबंधित संस्थाओं के क्षेत्र में जन सामान्य के निवास स्थान तथा सामूहिक स्थानों पर विशेष रूप से वर्षा जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, उल्टी- दस्त, त्वचा के रोग, श्वास रोग या दमा आदि से बचाव हेतु जानकारी दी जाएगी तथा आवश्यकता अनुसार औषधियां भी वितरित की जाएगी। इसके अतिरिक्त वर्षा जनित बीमारियों से बचाव हेतु आयुष औषधियां जिला आयुष चिकित्सालय, आयुष विंग जिला चिकित्सालय तथा समस्त आयुष औषधालयों पर उपलब्ध है।

जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने आमजन से आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ देने की अपील की है ।।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds