December 24, 2024

रतलाम /अपना वार्ड स्वच्छ वार्ड के तहत विद्युत डीपी के पास फैली गंदगी को किया गया साफ,क्षेत्रीय जनता ने सफाई कर्मियों का जताया आभार

DILIP MAGAR

रतलाम 29सितंबर (इ खबर टुडे)। शहर में चले रहे अपना वार्ड स्वच्छ वार्ड मिशन के तहत अधिकांश वार्डो में सफाईकर्मी और दरोगा अव्वल आने की रेस में दौड़ रहे है। वही कई वार्डो में आम जनता में भी अपने वार्ड को स्वच्छ बनाये रखने का उत्साह देखने को मिल रहा है।

जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 28 दिलीप नगर के मुख्य चौराहे पर लगी विद्युत डीपी के आसपास लम्बे समय से झाडिया और गंदगी फैली हुई थी ,वही गर्मी के मौसम से सुखी झाड़ियों से आग लगने का खतरा लगातार बना रहता था। इस डीपी के समीप माता जी का मंदिर और एक निजी स्कूल भी है। वही वर्तमान में यहां आयोजित गरबारास के दौंरान खतरा बना रहता था।

जिसके बाद क्षेत्र के विशाल कुमावत के आग्रह पर निगम के दरोगा सुनील गोरन ने सफाई कर्मियों को उक्त स्थान पर सफाई करवाने के निर्देश दिये। उक्त स्थान साफ होने पर क्षेत्रीय रहवासी राजेंद्र सिंह ,कन्हैया लाल राठोड ,अशरफ पठान ,असलम पठान ,अकरम पठान ,मौजम पठान ,देवी सिंह और गरबा समिति जय भवानी मंडल के सदस्यों ने सफाई कर्मी और विद्युत विभाग के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds