December 26, 2024

दो स्थानों पर उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य संबंधी कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे

pradhan_mantri_ujjwala_yojana_pmuy

उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य अधिकारियों को दायित्व सौपें गए

रतलाम,22जुलाई(इ खबर टुडे)।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रतलाम जिले में दो स्थानों पर उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य संबंधी कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे। इसके लिए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौपें गए हैं।

कार्यक्रम आगामी 25 जुलाई को रतलाम में विधायक सभागृह पर तथा 27 जुलाई को जावरा में जनपद पंचायत सभागृह में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर द्वारा जारी आदेश अनुसार एनएचडीसी द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी प्रवीण कुमार को कार्यक्रम के दौरान पोस्टर एवं फिल्म प्रदर्शन संबंधी दायित्व सौंपा गया है।

नुक्कड़ नाटक संबंधित दायित्व जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा तथा सांस्कृतिक आयोजन संबंधी दायित्व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को सौंपा गया है।

विद्युतीकरण योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों से उनके व्यक्तिगत अनुभव को साझा करवाने संबंधी कार्य दायित्व कार्यपालन यंत्री विद्युत जे.पी. ठाकुर तथा कार्यपालन यंत्री विद्युत अमित पटेल को सौंपा गया है। इसके अलावा कार्यक्रम के आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था अंतर्गत जावरा में कार्यपालन यंत्री अमित पटेल तथा रतलाम में अधीक्षण यंत्री सुरेशचंद वर्मा को कार्य दायित्व सौंपा गया।

कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई संबंधी दायित्व नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह को सौंपा गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds