December 28, 2024

ujjain: दस रूपए में टायलेट का उपयोग भी और चाय/काफी/खाद्य सामग्री फ्री

coffee

5 स्थानों पर स्मार्ट टॉयलेट कम कैफे का निर्माण 10 वर्ष के अनुबंध के साथ शुरू

उज्जैन,05 नवंबर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। स्मार्ट शौचालयों में प्रति दिन प्रातः 5 से रात्रि 10 बजे तक आम नागरिकों 10/-रुपये का टिकट लेकर कर 1 बार शौचालय एवं 2 बार मूत्रालय का उपयोग कर सकेंगें। उक्त 10/- रुपये के टिकट से 24 घंटे के समय में कभी भी चाय/कॉफी अथवा खाद्य सामग्री कैफे से प्राप्त कर सकेंगे। अर्थात शौचालय एवं मूत्रालय का उपयोग निःशुल्क हो सकेगा।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शहर को उत्कृष्ट स्थान दिलाने तथा शहर के नागरिकों, महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले दर्शनार्थी, यात्रीयों की सुविधा के लिये आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा शहर के प्रमुख 5 स्थानो पर पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशीप योजना (पीपीपी) के तहत स्मार्ट टॉयलेट कम कैफे का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

इस कार्य को करने हेतु नगर निगम उज्जैन द्वारा फेशरुम हास्पिटलिटि प्रा.लि. भोपाल के साथ 10 वर्ष की अवधि के लिये अनुबंध सम्पादित किया गया है जिसके अन्तर्गत स्वच्छ वातानुकुलित शौचालय, मूत्रालय एवं स्नान की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

योजना अन्तर्गत स्मार्ट शौचालय पूर्णतः ऑटोमेटिक है, जिसमें शौचालयों की शीट अपने आप खुलती है और उपयोग करने के बाद आपने आप फ्लश होकर बंद हो जाती है। शौचालय पूर्णतः वातानुकुलित है। स्मार्ट शौचालय के उपयोग हेतु मोबाईल एप के माध्यम से भी मासिक पास की सुविधा भी प्रदान की जायेगी जिससे व्यवसायिक क्षेत्र के व्यापारियों को स्वच्छ शौचालय के साथ ही चाय, काफी की सुविधा प्राप्त हो सकेगी ।

स्मार्ट शौचालय में 1 महिला, 1 पुरुष एवं 1 दिव्यांगजन के लिये पृथक पृथक शौचालय का निर्माण किया जायेगा, स्मार्ट शौचालय को कैफे के पीछे भाग में तैयार किया जा रहा है और आगे के भाग में कैफे का निर्माण किया जायेगा जिससे शौचालय का उपयोग करने में किसी भी व्यक्ति को कोई झिझक उत्पन्न नहीं होगी। स्मार्ट कैफे में चाय काफी के अतिरिक्त पानी की बॉटल, बेकरी आयटम एवं अन्य खाद्य सामग्रीयो को उच्च गुणवत्ता के साथ तैयार कर आम नागरिको को न्यूनतम दरो पर विक्रय किया जायेगा।

स्मार्ट शौचालय में प्रमुख रुप से एसटीपी (सिवेज ट्रिटमेन्ट प्लांट) का प्रावधान रखा गया है जिससे शौचालय से निकलने वाले अपशिष्ठ को उपचारित किया जा सकेगा एवं शौचालयों में कभी भी दुर्गंध की स्थिति नही रहेगी। आयुक्त क्षतिज सिंघल ने 31 दिसम्बर 2020 तक आम नागरिको को स्मार्ट टॉयलेट कम कैफे की सुविधा प्रदान करने हेतु संबंधित एजेन्सी को तीव्र गती से कार्य करने के निर्देश दिये हैं।

स्थानों पर लगेंगे स्मार्ट शौचालय कम कैफे-

  1. कॉसमास मॉल के बाहर
  2. नानाखेडा बस स्टेण्ड परिसर
  3. चारधाम मंदिर पार्किंग
  4. अपना स्वीट्स के सामने देवास रोड
  5. फ्रीगंज क्षेत्र

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds