ujjain /पशु चिकित्सा अधिकारी चार दिन से लापता, सुराग नही, मामला एसपी तक पहुंचा
-प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सक संघ जिला इकाई ने अपहरण की आशंका जताई
उज्जैन,26 फरवरी(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। पशु पालन विभाग जिला उज्जैन के शासकीय पशु चिकित्सालय माकड़ौन में पदस्थ डॉ. विकास शर्मा विगत 4 दिन से लापता है। उनका मोबाईल बंद आ रहा है। वे देवासगेट से माकडौन जाने के लिए निकले थे उसके बाद से ही उनका पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस ने सीसी टीवी के आधार पर उनके अंतिम बार नानाखेड़ा क्षेत्र में दिखाई देने की जानकारी निकाली है।
पशु पालन विभाग जिला उज्जैन के अंतर्गत शासकीय पशु चिकित्सालय माकड़ोन, तहसील तराना जिला उज्जैन में पदस्थ डॉ. विकास शर्मा, 24 फरवरी 2021 प्रात: 10 बजे से लापता है। उनके पिता ने 25 फरवरी को पुलिस थाना देवासगेट उज्जैन में संबंधित गुमशुदगी दर्ज कराई है। वे कहां और किस हाल में हैं इसकी जानकारी सामने नहीं आ पा रही है।
मामले में प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सक संघ जिला इकाई के उज्जैन अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह परिहार ने अपहरण की आशंका जताई है। इसको लेकर पशु चिकित्सा विभाग के विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को शुक्रवार को ज्ञापन दिया है। संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देते हुए एसपी को बताया कि इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है एवं विभाग के एक राजपत्रित द्वितीय श्रेणी अधिकारी का कोई सुराग नहीं मिला है।
परिजनों ने जानकारी दी है कि संबंधित डॉक्टर के मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर से धमकी भरे एसएमएस भी आए थे। ज्ञापन देते समय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने संबंधित मोबाईल धारक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ जारी है।उस मोबाईल का मात्र कुछ बार इस्तेमाल किया गया है।
पुलिस ने डा.शर्मा के लापता होने वाले दिन से संबंधित स्थल के सीसी टीवी फूटेज खंगाले थे जिसमें वे देवासगेट से मैजिक में बैठते हुए दिखाई दिए हैं।इसके बाद उनकी लोकेशन नानाखेड़ा की आने पर नानाखेड़ा के सीसीटीवी फूटेज में भी वे दिखाई दिए हैं।उसके बाद से ही उनका मोबाईल निरंतर बंद आ रहा है।अधिकारी के लापता होने की गुत्थी को जल्द सुलझा लिया जाएगा।