रतलाम / उज्जैन-चित्तौड़गढ़ पैसेंजर का बड़नगर स्टे्शन पर ठहराव
Jul 12, 2024, 19:22 IST

रतलाम, 12 जुलाई (इ खबर टुडे)। यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उज्जैन से चित्तौड़गढ़ वाया फतेहाबाद चंद्रावतीगंज चलने वाली गाड़ी संख्या 09331/09332 उज्जैन-चित्तौड़गढ़-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन का बड़नगर स्टेशन पर पर ठहराव दी जा रही है।
माननीय सांसद श्री अनिल फिरोजिया एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में 11 जुलाई, 2024 ठहराव का शुभारंभ करेंगे ।
गाड़ी संख्या 09331उज्जैन चित्तौड़गढ़ पैसेंजर को बड़नगर स्टेशन पर आगमन 11.05 बजे एवं प्रस्थान 11.07 बजे होगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09332 चित्तौड़गढ़ उज्जैन पैसेंजर का बड़नगर स्टेशन पर आगमन 20.40 बजे एवं प्रस्थान 20.42 बजे होगा। बड़नगर स्टेशन पर इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।