mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

smart meter city :उज्जैन मप्र का स्मार्ट मीटर वाला तीसरा शहर बना…

उज्जैन,08 जनवरी (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। मप्र में रेडियो फ्रिक्वेंसी स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य को गति देते हुए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने शुक्रवार से उज्जैन शहर में मीटर स्थापना का कार्य प्रारंभ किया है। इंदौर, रतलाम के बाद इस तरह के अत्याधुनिक मीटर वाला अब उज्जैन तीसरा शहर बन गया है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के अनुसार उज्जैन के खेड़ापति बिजली जोन के तहत उपभोक्ता श्रीमती शालिनी धर्मेंद्र निगम के तिरूपति एवेन्यू स्थित निवास पर पहला मीटर लगाया गया। जनवरी अंत से रतलाम एवं उज्जैन में स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को ऊर्जस एप पर स्मार्ट मीटर लाइव मिलने लगेंगे।

श्री तोमर ने बताया कि कंपनी आगामी एक माह के दौरान देवास, महू, खरगोन में भी स्मार्ट मीटर स्थापना प्रारंभ करेगी। ये पूरे शहर स्मार्ट मीटर वाले होंगे। इन स्थानों पर मीटर रीडरों का काम खत्म हो जाएगा, हर माह की अंतिम तिथि पर मीटर से रेडियो फ्रिक्वेंसी तरीके से डाटा सीधे बिलिंग सेक्शन पहुंच जाएगा।

बिजली कंपनी इन स्मार्ट मीटर के लिए उपभोक्ताओ से कोई भी शुल्क नहीं लेगी। उज्जैन में शुक्रवार को स्मार्ट मीटर शुभारंभ के संक्षिप्त समारोह में स्मार्ट मीटर सेल के प्रभारी डीएस चौहान, उज्जैन अधीक्षण यंत्री आशीष आचार्य, इंजीनियर एसएन वर्मा, राजीव पटेल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button