Ujjain : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाली तीन लडकियों सहित एक दर्जन आरोपी गिरफ्तार जिनमें 5 नाबालिग शामिल
उज्जैन,04 नवंबर(इ खबर टुडे)। उज्जैन पुलिस की साईबर सेल टीम ने सोश्यल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाली दो लडकियों सहित एक दर्जन आरोपियों को दबोचा है। इनमें 07 नाबालिग आरोपी हैं। आरोपियों में नाबालिग बालक व लड़कियां भी सम्मिलित है।
एएसपी अमरेन्द्रसिंह के अनुसार सोश्यल मिडिया के माध्यम से अपराध की और अग्रसर हो रहे युवाओं की जानकारी सामने आ रही थी। पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने इसे गंभीरता से लेते आपरेशन सोशल मीडिया निगरानी की शुरूआत की । इसके तहत बदमाशों पर लगातार कडी नजर रखी जा रही है। इसी के अंतर्गत उज्जैन पुलिस की साइबर सेल टीम द्वारा शहर में कम उम्र के आरोपियों के अवैध गतिविधियों में लिप्त होने पर गैंग के लगभग 01 दर्जन आरोपियों को पकड़ा गया जिनमे से 07 नाबालिक आरोपी है।
उज्जैन पुलिस की सायबर सेल टीम द्वारा सोशल मिडीया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक व कानुन व्यवस्था को प्रभावित करने वाली पोस्ट शेयर करने वाले सोशल मीडीया एकाउन्ट्स को बारिकी से खोज कर की जा रही है दबिश के दौरान पकड़े गये सभी आरोपी सोशल मीडीया (फेसबुक, व्हाट्सप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, आदि) के माध्यम से आपस में संपर्क में थे एवं गैंग के रूप में काम कर रहे थे । उक्त आरोपियों द्वारा लगातार कई आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड किये जा रहे थे । असामाजिक तत्वों/आपराधिक गैंग्स में लिप्त होकर अवैध गतिविधियां संचालित कर अंजाम दे रहे थे । अपराधो की रोकथाम हेतु साइबर सेल टीम द्वारा दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना जीवाजीगंज पर अपराध क्र. 603/2020 धारा 188 भादवि का अपराध दर्ज किया गया है।
आरोपियों के दो गैंग से संबंध-
एएसपी अमरेन्द्रसिंह के अनुसार पकडे गए आरोपियों में से कुछ के दुर्लभ कश्यप एवं कुछ के शहनवाज गैंग से संबंध होकर सोश्यल मिडिया पर सांप्रदायिक पोस्ट जो कानून व्यवस्था बिगाडने के मामले से संबंधित है।
गिरफ्तार आरोपी-
- पुष्पक पिता कन्हैया लाला माली उम्र 26 वर्ष निवासी पंवासा। 2. फिरोज खान उर्फ सोनू पिता समीर उम्र 27 वर्ष निवासी पांड्या खेड़ी। 3. निजामुद्दिन पिता मुजाहिद हुसैन हेला उम्र 30 वर्ष निवासी हेलावाडी। 4. कल्लू पिता अब्दुल अजीज उम्र 20 वर्ष निवासी कुत्ताखोली जुना सोमवारिया । 5. समीर पिता रईस खान उम्र 20 वर्ष निवासी जुना सोमवारिया।6. रिया उर्फ सोना उम्र 18 वर्ष 7. शालिनी पिता चन्द्रभान उम्र 18 वर्ष के साथ 05 नाबालिक जिनमें एक लड़की एवं 04लडके शामिल हैं को गिरफ्तार किया गया है उज्जैन पुलिस की अभिभावकों से अपील- एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने शहर के सभी अभिभावकों/पालकों से अपील है की जो बच्चे एंड्रोयड फोन, कम्प्युटर, टैब, लेपटॉप आदि का उपयोग करते है एवं सोशल मीडिया पर फेसबुक, व्हाट्सप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, ट्विटर, आदि पर अकाउंट बनाकर एक्टिव रहते है, ऐसे बच्चो के अभिभावक अपने बच्चो की इंटरनेट गतिविधि एवं वेब हिस्ट्री चेक करते रहे । जिससे यह पता लगाया जा सके की कहीं आपके बच्चे किसी अवांछनीय गतिविधियों में सक्रिय संगठित गिरोहों से जुड़े हुए तो नहीं है, अथवा आपतिजनक पोस्ट तो नहीं डाल रहे है। इस हेतु बच्चो की इंटरनेट गतिविधि पर कड़ी नजर रखे ।