December 26, 2024

ujjain: करवा चौथ पर कथित पत्नी पर एसिड अटैक, आरोपी पति फरार

thumbnail

उज्जैन,04 नवंबर (इ खबरटुडे)। करवा चौथ के दिन जब महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं तब एक अधेड मुकेश शर्मा 40 ने अपनी कथित पत्नी सुनीता 38 पर सोते समय एसिड अटैक कर दिया।

दोनो पिछले 12 वर्ष से लिव इन रिलेशन में उज्जैन के साईं धाम कॉलोनी में रह रहे है। एसिड अटैक में सुनीता का चेहरा बुरी तरह खराब हो गया। हमले के बाद आरोपी घर का दरवाजा बंद कर भाग गया।

एएसपी अमरेन्द्रसिंह के अनुसार पीड़ित महिला सुनीता निवासी साईंधाम कालोनी है। उसका विवाह अनिल रावत से हुआ था। वर्ष 2007 में तलाक हो गया। तलाक के बाद से सुनीता रत्नाखेड़ी निवासी मुकेश शर्मा के साथ लिव इन रिलेशन में अपने दो बच्चों एवं माता –पिता के साथ रह रही थी। सुनीता एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर पदस्थ है और उसकी कई लोगो से बातचीत होती रहती है। मुकेश उस पर शंका करता रहता था।पिछले तीन दिनों से दोनों के बीच इसी बात को लेकर तनाव भी था।

बुधवार को इसी शंका के चलते मुकेश सुबह जल्दी उठा और घुमने जाने का कह कर घर से निकला था। कुछ देर बाद ही वह वापस आ गया था। इस दौरान सुनीता घर में सो रही थी। इसी दौरान उसने सुनीता पर एसिड फेक दिया। जिससे सुनीता का चेहरा 50 प्रतिशत तक झुलस गया है जिसे निजी अस्पताल में उपचार देने के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया है।नीलगंगा थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds