ujjain /सफाईकर्मी की आत्महत्या के मामले में जमादार और दरोगा पर प्रकरण
उज्जैन,06 नवंबर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। सफाईकर्मी राजेश पिता कैलाश गौसर की आत्महत्या के मामले में देवासगेट थाना पुलिस ने जांच के उपरांत दरोगा लालू पिता मनूलाल गौसर एवं जमादार फरीद पिता शकील पर प्रकरण दर्ज किया है।पुलिस ने भादवि की धारा 306,34 में दोनों को आरोपी बनाया है।
मृतक राजेश पिता कैलाश 38 वर्ष निवासी कोट मोहल्ला थाना महाकाल ने 10 अक्टुबर को थाना देवासगेट अंतर्गत सुदामानगर बनखंडी हनुमान मंदिर के पास कुए में आत्महत्या कर ली थी।वह नगर निगम में सफाईकर्मी था।पुलिस ने कुए से उसका शव बरामद कर मर्ग कायम कर जांच में लिया था।
जांच के दौरान यह तथ्य सामने आए कि मृतक के डयूटी पर आने के बाद भी आरोपी नगर निगम दरोगा लालू पिता मनूलाल गौसर एवं जमादार फरीद पिता शकील एहमद उसकी अनुपस्थिति लगा देते थे।उसकी पेमेंट भी समय पर नहीं मिल रही थी।
इस कारण से मृतक काफी प्रताडित एवं दु:खी था। मृतक ने इस बात का उल्लेख अपने सुसाईड नोट में भी किया है।जांच के दौरान आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित किए जाने का प्रकरण दर्ज किया है।