October 12, 2024

ED Inquiry: पूछताछ के बाद ED ने उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्री नवाब मलिक को किया गिरफ्तार, दाउद कनेक्शन की हो रही थी जांच

नई दिल्ली,23फरवरी(इ खबर टुडे)। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एनसीपी नेता और उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री नवाब मलिक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मलिक को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है।

बुधवार सुबह ED के अधिकारी नवाब मलिक के बंगले पर पहुंचे और पूछताछ के लिए उन्हें अपने साथ ले गए। आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलिंग के एक मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर ने नवाब मलिक का नाम लिया है।

इसी मामले में अब नवाब मलिक से पूछताछ की जा रही है। इस बीच, शिवसेना और एनसीपी, दोनों ने इसे राजनीतिक रंग देना शुरू कर दिया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।

‘नवाब मलिक एक वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री हैं। ईडी जिस तरह से उन्हें उनके घर से ले गई, वह महाराष्ट्र सरकार के लिए एक चुनौती है। हमारे राज्य में आकर एक मंत्री को केंद्रीय एजेंसियां ​​ले जाती हैं। 2024 के बाद आपकी (केंद्र में बैठे भाजपा के नेता) भी जांच होगी। इस बात का ध्यान रखें।’

You may have missed