रतलाम / एमडी के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार, छह लाख की एमडी के साथ कार जप्त
रतलाम,29अगस्त(इ खबर टुडे)। जिले के पुलिस द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के परिवहन एवं व्यापार में संलिप्त लोगो पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिसके परिपालन में थाना रिंगनोद चौकी मानाखेड़ा पुलिस को आज 60 ग्राम एमडी अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करते दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति सफेद रंग की स्विफ्ट कार में अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स छुपाकर मंदसौर से जावरा की तरफ जाने वाले है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवम एसडीओपी जावरा शक्ति सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रिंगनोद हरीश जेजुरकर के नेतृत्व में चौकी माननखेड़ा से एक टीम का गठन कर करवाई करते चौकी माननखेडा के सामने महू नीमच फोरलेन पर नाकाबंदी की गई।
मुखबिर के बताए अनुसार सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक MP 09 WL 5872 आती दिखाई दी। जिसे फोर्स की मदद से रोका गया। कार में बैठे दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर कार चालक ने अपना नाम जियाउद्दीन पिता मोहम्मद आमीन उम्र 42 साल निवासी पीपल खूंट थाना बडगोंदा जिला इंदौर, तथा उसके पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शाकिर पिता अहमद नूर पटेल उम्र 31 साल निवासी नयाखेड़ा थाना गोतमपूरा जिला इंदौर बताया।
मौके पर दोनो व्यक्तियो एवम कार की वैधानिक तलाशी करते कार से एक पारदर्शी थैली में 60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी मिला, जिसे विधिवत जब्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना रिंगनोद पर अपराध क्रमांक 318/24 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। अवैध मादक पदार्थ एमडी के मादक पदार्थ के बारे में आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम एवं पता
1.जियाउद्दीन पिता मोहम्मद आमीनउम्र 42 साल निवासी पीपल खूंट थाना बडगोंदा जिला इंदौर2.शाकिर पिता अहमद नूर पटेल उम्र 31 साल निवासी नयाखेड़ा थाना गोतमपूरा जिला इंदौरअपराधिक रिकॉर्ड जियाउद्दीन पिता मोहम्मद आमीन के विरुद्ध चोरी एवम पशु क्रूरता अधिनियम कुल दो प्रकरण दर्ज है।
शाकिर पिता अहमद नूर पटेल के विरुद्ध हत्या एवम आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कुल 12 प्रकरण दर्ज है।आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रिंगनोद हरीश जेजुरकर, सहा उप निरीक्षक सागिर खान, प्र आरक्षक 292 कुलदीप सिंह, आर 801 घनश्याम आर 895 संतोष आर 1156 अनिल डांगी की सराहनीय भूमिका रही।