January 27, 2025

Red Handed Trapped : जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए रिश्वत लेते दो महिला कर्मचारी रंगे हाथो गिरफ्तार;लोकायुक्त उज्जैन की कार्यवाही

lokayukt2

उज्जैन,03अक्टूबर(इ खबर टुडे)। जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए रिश्वत लेने वाली वाणिज्य कर विभाग की दो महिला कर्मचारियों को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। दोनों महिला कर्मियों ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए साढ़े तीन हज़ार रु रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आवेदक दीप सिंह बुनकर निवासी महावीर बाग कॉलोनी उज्जैन ने लोकायुक्त उज्जैन के पुलिस अधिक्षक अनिल विश्वकर्मा को आवेदन प्रस्तुत किया कि मेरे नाम जीएसटी पंजीयन जारी करने के एवज में वाणिज्य कर विभाग भरतपुरी उज्जैन की दो कर्मचारी विजया भिलाला और जोशी मैडम छह हज़ार रुपए रिश्वत मांग रही हैं। डीएसपी राजेश पाठक द्वारा मांग की तसदीक कराई तो शिकायत सही पाई गई। आवेदक के निवेदन पर वह दोनो महिला कर्मचारी साढ़े तीन हज़ार रुपए लेने पर सहमत हो गईं।

आज गुरुवार को डीएसपी सुनील कुमार तालान और डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम ने आवेदक को रिश्वत की राशी सहित जीएसटी ऑफिस भेजा और रिश्वत की राशि लेते ही राज्य कर निरीक्षक सुश्री विजया भिलाला और सहायक ग्रेड 3 श्रीमती किरण जोशी को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। उक्त कार्यवाही में दोनो डीएसपी के साथ महिला उप निरीक्षक सोनाकुंवर, महिला आरक्षक रेखा और उन्नति, लोकायुक्त प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार खान,श्याम शर्मा, संदीप कदम, नीरज राठौर, महेंद्र जाटव, महिला स्टाफ सुनीता चौधरी, अंजली आदि उपस्थित रहे। कार्यवाही जीएसटी कार्यालय पर की जा रही है।

You may have missed