November 23, 2024

Rail Section Closed रतलाम–फतेहाबाद-लक्ष्मीेबाई नगर एवं उज्जैैन-चिंतामण गणेश-फतेहाबाद सेक्शन अगले आदेश तक बंद

रतलाम,20 मई (इ खबरटुडे)। रतलाम से फतेहाबाद होकर इंदौर या उज्जैन जाना अब संभव नहीं हो पायेगा। रतलाम से इंदौर या उज्जैन जाने के लिए अब मुख्य लाइन पर चलने वाली गाड़ियों का ही उपयोग करना पड़ेगा। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम-फतेहाबाद-लक्ष्‍मीबाई नगर एवं उज्‍जैन-चिंतामण गणेश-फतेहाबाद रेल खंड को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान कम गाडियों का परिचालन होने के कारण रतलाम मंडल के रतलाम-फतेहाबाद-लक्ष्‍मीबाई नगर एवं उज्‍जैन-चिंतामण गणेश-फतेहाबाद खंड अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है तथा वर्तमान में मेन लाइन से ही गाडियों का परिचालन किया जा रहा है। रतलाम-फतेहाबाद-लक्ष्‍मीबाई नगर से होकर चलने वाली सभी गाडियॉं अगले आदेश तक निरस्‍त कर दिया गया है।

पूर्व में 20 मई, 2021 तक रतलाम-फतेहाबाद-लक्ष्‍मीबाई नगर एवं उज्‍जैन-चिंतामण गणेश-फतेहाबाद खंड को बंद किया गया था जिसे बढ़ाकर अगले आदेश तक कर दिया गया है।

You may have missed