December 24, 2024

गोलीकाण्ड एवं अन्य गंभीर अपराधों के आदतन अपराधी इकबाल बैग के खेत पर बने 25 लाख रुपये के 02 पोल्ट्री फार्म को ध्वस्त किया गया :देखिये वीडियो

borkheda ratlam

रतलाम ,09 जून(इ खबर टुडे)। आज शुक्रवार को प्रशासन ने पिपलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलीकाण्ड को अंजाम देकर क्षेत्र में डर का माहौल निर्मित करने वाले आरोपी आरोपी इकबाल बैग के खेत पर बने 25 लाख रुपये के 02 पोल्ट्री फार्म को ध्वस्त कर दिया। ध्वस्त किया गया पोल्ट्री फार्म आरोपी द्वारा पीड़ित की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण किया गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिपलौदा क्षेत्र में 06जून को आदतन अपराधी इकबाल बेग द्वारा जमीनी विवाद के चलते लक्ष्मणदास मेहता के उपर जान से मारने की नियत से गोली चलाई गई थी जिसमे लक्ष्मणदास गंभीर रुप से घायल हो गये थे । पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु उसके अवैध निर्माणो का भी पता किया गया जिसमे अरोपी द्वारा अवैध रुप से निर्माण किए गए 01 पोल्ट्री फार्म का पता चला जो आरोपी द्वारा पीड़ित की जमीन पर कब्जा कर निर्मीत किया गया था जिसे 07 जून को पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही से उक्त पोल्ट्री फार्म को तोडा गया था ।

इसी दौरान आरोपी के एक अन्य अवैध रुप से निर्मित पोल्ट्री फार्म के बारे मे भी पता चला जिसके बाद पुलिस व प्रशासन द्वारा आज शुक्रवार को उक्त पोल्ट्री फार्म को भी तोडा गया। आरोपी के दोनो तोडे गये अतिक्रमण जिसका क्षेत्रफल 10 हजार वर्ग फीट होकर किमती करीब 25 लाख रुपये था । कार्यवाही के दौरान राजस्व अधिकारी हिमांशु प्रजापति एसडीएम जावरा, देवेन्द्र दानगढ़ तहसीलदार पिपलौदा,चन्दन तिवारी नायब तहसीलदार पिपलौदा व पुलिस प्रशासन रविन्द्र बिलवाल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावरा, रेवलसिंह बरड़े थाना प्रभारी पिपलौदा एवं पुलिस बल की उपस्थिती में ध्वस्त किया गया । आरोपी के विरुद्ध पुलिस द्वारा प्रभावी अन्य कार्यवाही भी की जा रही है ।

आरोपी इकबाल का अपराधिक रिकार्ड :-
इकबाल बेग पिता अब्दुल बेग उम्र 54 साल निवासी ग्राम उपरवाडा थाना पिपलौदा जिला रतलाम (म.प्र.) विरुद्ध हत्या का प्रयास, मारपीट, चोरी, डकैती,आर्म्स एक्ट, एससी एसटी एक्ट के 13 प्रकरण रतलाम समेत राजस्थान के चित्तोड़ जिले में दर्ज हे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds