January 22, 2025

Mandsaur/कोरोना से जंग जीतकर आए दो पुलिसकर्मी, फूल माला पहनाकर किया स्वागत

police_bhanpura

मंदसौर,27अप्रैल (इ खबरटुडे)। मंदसौर जिले के भानपुरा थाने के दो प्रधान आरक्षक कोरोना से जंग जीतकर वापस लौटे तो उनका पूरे थाना स्टाफ ने अलग ही अंदाज में स्वागत किया। भानपुरा में कुछ दिनों कोरोना पाजिटिव एक आरोपित के संपर्क में आने के बाद प्रधान आरक्षक अनिल जाट, नरेंद्र चौधरी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। लगभग 20 दिन बाद मंगलवार को वह कोरोना से जंग जीतकर थाने पर आए।

इस खुशी के मौके पर थाना प्रभारी कमलेश सिंगार, उप निरीक्षक धर्मेश यादव, ममता अलावा एवं समस्त स्टाफ, नगर रक्षा समिति सदस्य उपस्थित थे। महिला आरक्षक खुशबू बागा ने दोनों को तिलक लगाया।थाना प्रभारी कमलेश सिंगार ने कोरोना से जंग जीतकर आए प्रधान आरक्षक अनिल जाट , नरेंद्र चौधरी को फूल माला पहनाकर एवं स्वागत सम्मान किया।

You may have missed