December 23, 2024

taking a bribe / लोकायुक्त की टीम ने मंदसौर जिले में एक दिन के भीतर दो अधिकारियों को रिश्‍वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

risvt

मंदसौर,17सितंबर(इ खबर टुडे)। लोकायुक्त संगठन उज्जैन की टीम ने शुक्रवार को मंदसौर जिले में एक ही दिन के भीतर दो अधिकारियो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारियो में एक नगर परिषद नगरी के प्रभारी शोभाराम परमार और दूसरे पंचायत समन्वयक अधिकारी ओमप्रकाश राठौर शामिल है।

जानकारी के अनुसार किसान कन्हैयालाल पुत्र पन्नालाल धाकड़ निवासी नगरी ने 15 सितंबर को लोकायुक्त संगठन उज्जैन में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह चौहान से शिकायत की थी कि नगर परिषद नगरी जिला मंदसौर द्वारा गर्मी के दिनों में पानी की समस्या होने से विज्ञप्ति जारी कर टेंडर बुलाया गया था। किसान द्वारा टेंडर भरने पर नगर परिषद नगरी द्वारा कार्य आदेश जारी कर प्रतिदिन मोटर चालू कर पानी सप्लाय करने का पत्र प्राप्त हुआ था। अपने कुएं से पानी सप्लाय करने के कार्य हेतु नगर परिषद द्वारा 15000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से चार घंटे पानी ट्यूबवेल से देने के लिए भुगतान करने का एग्रीमेंट कराया था।

परिषद ने फरवरी से जून तक 15000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से भुगतान कर दिया था। जुलाई में 15 दिनों का बकाया 7500 रुपये भुगतान करने के लिए सीएमओ शोभाराम परमार 5000 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त टीम ने 5000 रुपये देकर शुक्रवार सुबह किसान को सीएमओ के मकान पर भेजा। जहां लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम में निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव, आरक्षक शिवकुमार शर्मा, आरक्षक विशाल रेशमिया, आरक्षक अनिल अटोलिया, आरक्षक श्यामसुंदर शर्मा शामिल थे

पंचायत समन्वयक अधिकारी ओमप्रकाश राठौर को रिश्‍वत लेते पकड़ा
लोकायुक्‍त टीम ने पंचायत समन्वयक अधिकारी ओमप्रकाश राठौर को रिश्‍वत लेते हुए पकड़ा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आवेदक दिनेश कुमार मीणा निवासी ग्राम रामनगर तहसील गरोठ जिला मंदसौर से पंचायत समन्वयक अधिकारी ओमप्रकाश राठौर ने उसके विरुद्ध अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई झूठी शिकायत की जांच को समाप्त करने के लिए 20000 की मांग की थी। आज इसकी प्रथम किश्त के रूप में 5000 लेते हुए उज्जैन लोकायुक्त दल ने राठौर को रंगे हाथों पकड़ लिया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds