January 23, 2025

पांच दिन पहले चोरी की शंका में युवक को पेड़ से बांधकर मारपीट करने के मामले में दो आरोपी और गिरफ्तार

maarpit

रतलाम,23 सितम्बर( इ खबर टुडे)। जिले के ताल थानांतर्गत टुंगनी गांव में एक युवक को पेड़ से बांध कर क्रूरतापूर्वक पिटाई किया जाने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक को चोर समझ कर उसकी पिटाई किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर आज वायरल हुआ था। ताल पुलिस इस मामले के दो नामजद आरोपियों को पूर्व में ही पकड़ चुकी थी,लेकिन मारपीट में दो और युवक शामिल थे। ताल पुलिस ने आज इन दो युवको को भी पकड़ लिया है।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि थाना ताल अंतर्गत सोशल मीडिया पर पेड़ से बांध कर युवक से मारपीट के संबंध में वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। वीडियो के संबंध में यह तथ्य सामने आए है कि दिनांक 18.09.24 को फरियादी केशुराम पिता भुवान जाति चन्द्रवंशी उम्र 62 साल निवासी ग्राम नासिरगंज थाना ताल के पुत्र श्रवण चन्द्रवंशी को आरोपीगण दशरथसिंह पिता ईश्वरसिंहर जाति राजपुत निवासी ग्राम टुंगनी, धर्मेन्द्रसिंह पिता भगवानसिंह जाति राजपुत निवासी ग्राम टुंगनी, बबलू पिता ईश्वर सिंह सिसौदिया राजपूत उम्र 40 साल निवासी टुँगनी व बाबूलाल पिता नानुरामजी हाडा जाति खारोल उम्र 50 साल निवासी टुँगनी द्वारा श्रवण को चोरी करने के शंका मे पेड से बांधकर लकडियो व लात घूसो से मारपीट की गई थी। फरियादी केशुराम की रिपोर्ट पर से थाना ताल पर अपराध क्र. – 469/24 धारा -126(2),296,115(2),351(2),3(5) बी एन एस , 3(1)द,3(1)ध ,3(2)VA SC ST ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । चोरी की आशंका में युवक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना ताल पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।

विवेचना दौरान आरोपीगणो दशरथसिंह पिता ईश्वरसिंहर जाति राजपुत निवासी ग्राम टुंगनी, धर्मेन्द्रसिंह पिता भगवानसिंह जाति राजपुत निवासी ग्राम टुंगनी, बबलू पिता ईश्वर सिंह सिसौदिया राजपूत उम्र 40 साल निवासी टुँगनी व बाबूलाल पिता नानुरामजी हाडा जाति खारोल उम्र 50 साल निवासी टुँगनी को आज दिनांक 23.09.24 को राउण्ड अप किया गया । प्रकरण मे विवेचना जारी है।

You may have missed