April 20, 2024

राख के ढेर को खोदने गए दो मजदुर दबे, एक की मौत एक गंभीर

उज्जैन,23 जनवरी (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। नागदा के चंबल नदी ब्रिज के समीप वर्षों से एकत्रित की गई फ्लाय एश के पहाड से राख खोदने के दौरान मजदूरों पर राख का ढेर आ गिरा। ढेर में दो मजदुर दब गए थे। प्रशासनिक मशक्कत के बाद दोनों को निकाला गया। दो युवकों में से एक की इन्दुभाई पारिख मेमोरियल ट्रस्ट हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।

सोमवार की दोपहर 2 बजे चंबल नदी बायपास, मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के समीप ईंट भट्टा संचालक भगवान प्रजापत उर्फ भय्यू के यहॉं कार्यरत दो मजदूर ट्रेक्टर लेकर राख लेने पहुंचे थे। मजदूरों द्वारा आधे घंटे तक राख निकाली गई, दोपहर में अचानक उपर से राख का ढेर गिर गया और मजदूर ट्रेक्टर -ट्राली सहित अंदर धस गए।

सूचना पर प्रशासन के अमले ने पहुंचकर जेसीबी व क्रेन की सहायता से राहत बचाव कार्य प्रारंभ किया। लगभग 30 मिनिट बाद धर्मेन्द्र को बाहर निकाल लिया गया जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल ले जाया गया। अपरान्ह ट्रेक्टर-ट्राली को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। इसके बाद राख के ढेर में फंसे मजदूर अजय को बाहर निकाला गया, उस समय अजय की सांस चल रही थी, उसे तुरंत जनसेवा चिकित्सालय ले जाया गया, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा के अनुसार चंबल तट स्थित राख के पहाड के धंसने से दो मजदूर दब गए थे, दो में से एक मजदूर की मौत हो गई है। मामले में मर्ग कायम किया गया है। मंगलवार को मृतक का पीएम करवा कर दोषीयों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया जाऐगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds