Ratlam injured : रतलाम जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत तथा एक घायल
रतलाम,10 सितम्बर (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में अलग-अलग स्थानों पर शनिवार शाम तेज़ बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई। गोपालपुरा पंचायत के ग्राम तुमरीपाड़ा में महिला पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं बाजना जनपद की ग्राम पंचायत केलकच्छ के ग्राम खादन में बिजली गिरने से पूर्व सरपंच प्रभु हारी के पुत्र की मौत हो गई व उनकी भतीजा गंभीर रूप से झूलस गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत केलकच्छ के पूर्व सरपंच प्रभु हारी का पुत्र 29 वर्षीय राकेश हारी निवासी ग्राम खादन व उनका भतीजा 22 वर्षीय संतोष हारी पुत्र गोविंद हारी शनिवार शाम करीब चार बजे घर के पास ही स्थित मार्त देवता के ओटला पर अगरबत्ती लगाने गए थे। तभी उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। रोजगार सहायत दिनेश हारी ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से राकेश की मौके पर ही मौत हो गई व संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को जीप से बाजना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां राकेश को डाक्टर ने मृत घोषित किया। संतोष को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
खेत पर काम कर रही थी महिला
रतलाम जनपद की ग्राम पंचायत के गोपालपुरा के ग्राम तुमरीपाड़ा में 45 वर्षीय कैलाशीबाई निवासी ग्राम तुमरीपाड़ा व उनकी पति राजाराम चारेल शनिवार शाम करीब पौने पांच बजे खेत पर घांस उखाड़ रहे थे। तभी बादलों की गरज के साथ वर्षा होने लगी और आकाशीय बिजली कैलाशीबाई पर गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। पति कुछ दूरी पर था, वह बच गया। कैलाशीबाई को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने परीक्षण कर कैलाशीबाई को मृत घोषित किया। पुलिस के अनुसार शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम रविवार सुबह कराया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।