देश-विदेश

मध्यप्रदेश से शुरू होगी 2 अंतरास्ट्रीय फ्लाइट, अबू धाबी और बैंकाक के लिए रास्ता होगा आसान

GIS 2025: मध्य प्रदेश वासियों को बड़ी सौगात मिली है अब मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से शुरू होगी 2 अंतरास्ट्रीय फ्लाइट अबू धाबी और बैंकाक का रास्ता आसान हो जाएगा। इंदौर शहर से अब 2 अंतरास्ट्रीय फ्लाइट शुरू होने से अबु धाबी और बैंकाक के लिए सीधी फ्लाइट मिल जाएगी। जल्द ही इंदौर वासियों को यह सुविधा मिल जाएगी । इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार और एयर इंडिया के बिच MOU हस्ताक्षर हो चुके है। एयर इंडिया मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से अबु धाबी और बैंकाक के लिए अंतरास्ट्रीय फ्लाइट शुरू करने वाली है। मध्यप्रदेश में ग्लोबल इनवेस्टर समिट में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू भी मौजूद थे ।एयर इंडिया और मध्यप्रदेश सरकार के बीच मंगलवार को mou हस्ताक्षर हुए।

इंदौर से शुरू होगी अंतराष्ट्रीय फ्लाइट

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर वासियों को सरकार ने अंतरास्ट्रीय फ्लाइट शुरू करने की पहल की है सरकार अब इंदौर शहर से अब अबु धाबी और बैंकाक के लिए सीधी प्लेन जाएगी।इससे शहर वासियों को काफी फायदा मिलने वाला है ।इंदौर से अंतरास्ट्रीय फ्लाइट की शुरुवात से शहर का लिंक अब अबु धाबी और बैंकाक में बढ़ जाएगा ।जिससे रोजगार के बेहतर अवसर मिलने की उम्मीद है। इसको लेकर मध्यप्रदेश सरकार और एयर इंडिया के बीच mou हस्ताक्षर हो चुके है जल्द ही इंदौर वासियों को बड़ी सौगात मिल जाएगी।

इंदौर से पटना , वाराणसी के लिए फ्लाइट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने gis सम्मेलन में बेहद अहम फैसले लिए है सरकार ने मध्यप्रदेश में विकाश की रफ्तार को बढ़ा दिया है अब इंदौर शहर से लेकर 2 अंतरास्ट्रीय फ्लाइट के शुरू होने के साथ पटना , वाराणसी ओर कोच्चि के लिए भी हवाई फ्लाइट शुरू की जाएगी। अब इंदौर से पटना , वाराणसी ओर कोच्चि जाने का रास्ता आसान हो जाएगा। जल्द ही इंदौर वासियों को सौगात मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button