mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम/ बीते चौबीस घंटे में जिले में दो की मौत, एक ने जहर पिया तो एक नाबालिग बालिका ने लगाई फांसी

रतलाम, 17 जुलाई(इ खबर टुडे)। जिले में बिते चौबीस घंटे में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो मौत की घटना सामने आई है। जिसमे एक वृद्ध व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया, वही दूसरे मामले में एक नाबालिग बालिका ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने दोनों मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आलोट थाना क्षैत्र अंतर्गत रमेशचन्द्र पिता नागु जी चौहान जाति भोई उम्र 60 वर्ष निवासी आलोट ने सोमवार रात में अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन तुरंत नजदीकी चिकित्सा ले गए, जहा से उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर भर्ती किया गया। बीते मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

वही दूसरी घटना बाजना थाना क्षैत्र की है, जहा एक नाबालिग बालिका सिमा पिता बादरु मुनिया उम्र 16 साल निवासी ग्राम बोरपाड़ा ने अज्ञात कारणों के चलते तालाब कि पाल के किनारे नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने दोनों ही मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Related Articles

Back to top button