December 24, 2024

Dead Body in Suitcase : शादी के दो दिन बाद सूटकेस में बंद मिली नव विवाहिता की लाश, हालत देख पुलिस भी रह गई हैरान,महिला का पति हिरासत में

sendhwa_minor_girl_murder_02_10_2019

लंदन,03 नवम्बर (इ खबरटुडे)। यहां हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल एक सूटकेस में महिला की लाश बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि महिला की दो दिन पहले ही शादी हुई थी, जिसके बाद घर से कुछ ही दूरी पर उसकी लाश मिली है। मामले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। ‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, डॉन वॉकर नामक महिला ने पिछले बुधवार को शादी की थी और रविवार को उसका शव ब्रिगहाउस के पास लाइटक्लिफ के एसगर्थ एवेन्यू इलाके में एक सूटकेस में मिला। पुलिस को शक है कि महिला के 45 वर्षीय पति ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया है। हालांकि, फिलहाल उसके पास इस संबंध में ठोस सबूत नहीं है।

डॉन की हत्या से उनके दोस्त सदमे में हैं। एक दोस्त ने कहा कि डॉन बेहद मिलनसार और दयालु थीं। कुछ वक्त पहले उन्होंने एक विकलांग व्यक्ति की मदद की थी, जब उसके पास शॉपिंग के लिए पैसे कम पड़ गए थे। दोस्तों का कहना है कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि ऐसी महिला की कोई हत्या कैसे कर सकता है। वहीं, मृतका का परिवार का घटना के बाद से कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है।

पुलिस को एक व्यक्ति ने फोन करके वारदात की जानकारी दी थी, लेकिन उसने अपनी पहचान उजागर नहीं की। अब पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसे जानकारी देने वाला कौन था और क्या उसने हत्या होते हुए देखी थी? एक अधिकारी ने कहा, ‘हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। महिला के पति पर सबसे ज्यादा शक है, लेकिन अभी ऐसे सबूत नहीं मिले हैं जो हत्याकांड में उसका हाथ साबित करें। हमने लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी ने कुछ देखा या सुना हो तो हमसे संपर्क करे’।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds