November 27, 2024

Road accident/ सड़क दुर्घटना के बाद सर्द रात में सात घंटे घने जंगल की खाई में बेहोश पड़े रहे दो भाई,बड़े भाई की मौत

तलाम,16 दिसम्बर (इ खबर टुडे)। शिवगढ़-रावटी मार्ग पर सागला खो के पास सड़क हादसे में झाबुआ जिले के एक युवक की मौत हो गई व उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सर्द रात (कड़ाके की ठंड) में दोनों भाई दुर्घटना होने के बाद करीब सात घंटे तक जंगल में सड़क किनारे खाई में पड़े रहे।

जानकारी के अनुसार करीब पांच घंटे बाद छोटे भाई को होश आने पर उसने फोन लगाकर अपने पिता को घटना की सूचना दी। इसके बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे तो पाया कि बड़े भाई की मौत हो चुकी है व छोटा भाई घायल पड़ा है। छोटे भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय लक्ष्मण कटारा पुत्र कालू कटारा निवासी ग्राम केसरपुरा पुलिस चौकी खवासा जिला झाबुआ व उसका छोटा भाई 20 वर्षीय शैतान कटारा मजदूरी करने मंदसौर जिले के नारायणगढ़ नगर क्षेत्र में गए हुए थे। बुधवार रात वे नारायाण से बाइक से अपने गांव केसरपुरा लौट रहे थे।

तभी रात करीब 11 बजे जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर ग्राम सागला खो के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे करीब 20 फीट दूर जाकर खाई में जा गिरी। इससे लक्ष्मण व शैतान गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। रात में किसी समय लक्ष्मण कटारा की मौके पर ही मौत हो गई।

गुरुवार सुबह करीब चार बजे शैतान कटारा को होश आया तो उसने अपने माता-पिता को फोन कर दुर्घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसके पिता कालू कटारा, रिश्तेदार शांतिलाल निवासी ग्राम बजरंग दल आदि घटनास्थल पहुंचे तो पाया कि लक्ष्मण की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने शिवगढ़ पुलिस को सूचना दी। घायल शैतान कटारा को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। मृतक लक्ष्मण कटारा का शव भी जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार लक्ष्मण का शव पोस्टमार्टम कराकर उसके स्वजन को सौंप दिया गया। घायल ने बाइक का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना होने की जानकारी दी है, जांच की जा रही है।

सामने से आ रहे वाहन की लाइट से बिगड़ा संतुलन
घायल शैतान कटारा ने मीडिया को बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे दोनों भाई नारायणगढ़ से बाइक पर सवार होकर अपने घर ग्राम केसरपुरा जाने के लिए रवाना हुए थे। रात करीब 11 बजे शिवगढ़ से कुछ आगे जाने पर सामने से आ रहे किसी वाहन की हेडलाइट की रोशनी आंखों में चुभभने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे दोनों बाइक सहित सड़क किनारे जा गिरे। वह बेहोश हो गया था। उसे सुबह करीब चार बजे होश आया, तब उसने मोबाइल फोन से काल कर माता व पिता को जानकारी दी।

You may have missed