चाय की घुमटी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार ,दो फरार
रतलाम,20 सितम्बर(इ खबर टुडे)। रतलाम पुलिस को दो सप्ताह पूर्व एक चाय की घूमती में चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। वही मामले में दो आरोपी फरार चल रहे है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया माल बरामत किया है।
जानकारी के अनुसार 01 सितम्बर से 07.सितम्बर बीच सेजावता फंटे के समीप स्थित यात्री प्रतिक्षालय के पास फरियादी तेजालाल पिता मोहनलाल मालवीय सौलंकी जाति माली उम्र 50 साल निवासी ग्राम सेजावता की घुमटी रतलाम मे चोरी होने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना औघोगिक क्षैत्र रतलाम पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
जांच के दौरान मुखबीर सुचना पर संदेही शैतान उर्फ दिनेश पिता भारजी डाबी उम्र 24 साल निवासी बापुनगर सेजावता रतलाम को हिरासत मे लेकर सख्ती से पुछताछ करने पर शैतान उर्फ दिनेश द्वारा अपने साथी राकेश पिता नानुराम भगोरा निवासी बापुनगर सेजावता रतलाम, राजु पिता लक्ष्मणजी गणावा जाति भील निवासी बापुनगर सेजावता रतलाम,अनिल कतिजा व राहुल के साथ मिलकर सभी ने चोरी करना स्वीकार किया।
इस दौरान आरोपियों की निशानदेही से पुलिस ने चोरी किया गया माल जब्त कर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को माननीय न्यायालय रतलाम समक्ष पेश किया गया । वही मामले से जुड़े फरार आरोपी अनिल कतिजा पिता कांतु निवासी बापुनगर सेजावता रतलाम और राहुल डाबी पिता भारजी निवासी बापुनगर सेजावता रतलाम की तलाश की जा रही है।
आरोपियों के कब्जे से जब्त सामग्री
01- चाय बनाने का डबल बर्नर वाला भट्टा,गेस का सिंगल चुल्हा स्टील का,चाय बनाने के चार तपेले स्टील के,चाय की केतली एक,स्टोव,दो चम्मच,दो स्टील के डब्बे,एक लोटा,एक गिलास,एक जारा,एक तोल कांटा किमती करीबन 30000/- रुपये