रतलाम / एमडी की तस्करी करते हुए मेघनगर के दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में जुटी
रतलाम,03 दिसंबर(इ खबर टुडे)। रावटी थाना क्षैत्र अंतर्गत पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ (एमडी) की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 20 ग्राम एमडी जिसकी कीमत बीस हज़ार भी बरामद की है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नशे के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। रावटी थाना पुलिस को बीते दिन गुरुवार को मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर आरोपी तस्कर हिमांशु पिता मिथलेश वर्मा जाति नाई निवासी थान्दला रोड़ मेघनगर जिला झाबुआ, सुरेन्द्रसिंह पिता चम्पालाल नायक निवासी रम्भापुर तेह मेघनगर जिला झाबुआ को रावटी तिराहा शिवगढ़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ 20 ग्राम एमडी जिसकी कीमत बीस हज़ार को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है।
अवैध मादक प्रदार्थ की कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी शिवगढ उनि.आर.सी. खडिया, प्रधान आर 334 रघुवीरसिंह, प्रआर.93 दिनेश खिची, आर.468 रमेश सोलंकी आर.670 मनीष खराडी, आर.98 नितेश नलवाया, आर 834 जितेन्द्रप्रसाद, मप्रआर.869 अनिता राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही, टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई।