कारोबार

ट्रम्प टैरिफ वार : टाटा मोटर्स के शेयर छह प्रतिशत तक गिरे, जगुआर, लैंड रोवर को भी नुकसान

Trump’s tariff war:जैसा कि पहले से ही पता था कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। एक अप्रैल से लागू होने की घोषणा के साथ ही इसका सबसे ज्यादा असर टाटा मोटर्स पर गिरा। टाटा मोटर्स के शेयर एक ही दिन में छह प्रतिशत तक गिर गए। इसके अलावा जगुआर और लैंड रोवर पर भी इसका काफी असर देखा गया। इस कारों पर अमेरिका में एक अप्रैल से 25 प्रतिशत टैरिफ लगना शुरू हो जाएगा।


जो कंपनी अपनी कारों को अमेरिका में निर्यात करती हैं या फिर अमेरिका में ही बनाकर बेचती हैं, उन पर ट्रंप ने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी। इस घोषणा का सबसे ज्यादा असर भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स पर देखने को मिला। टाटा मोटर्स के शेयर एक ही दिन में छह प्रतिशत तक गिर गए। वहीं इसके अलावा अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स के शेयर भी तीन प्रतिशत तक गिर गए। जीप और क्रिसलर बनाने वाली कंपनी स्टेलांटिस के शेयर भी लगभग 3.6 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुए।


अकेले 22 प्रतिशत कार अमेरिका में बिकी
टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली कंपनी जेगुआर लैंड रोवर ने 2024 में दुनियाभर में चार लाख कार बेची थी। इनमें से अकेले 22 प्रतिशत कार अमेरिका में बिकी थी। इसका मतलब है 88 हजार कार अमेरिका के लोगों ने खरीदी थी। टाटा मोटर्स अपनी कारों को मुख्य रुप से ब्रिटेन में बनाती है। ऐसे में इन कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ के घोषणा के बाद टाटा मोटर्स के शेयर पर सीधा असर पड़ा। एक ही दिन में टाटा मोटर्स का शेयर छह प्रतिशत तक लुढक गया।


कनाडा ने बताया वार
ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इसकी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह उन पर सीधा हमला है। हम अपनी कंपनियों की रक्षा करेंगे और इनमें काम करने वाले कर्मचारियों को भी नुकसान नहीं होने देंगे। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति ने टैरिफ लगाने के पीछे अपने मकसद को बताते हुए कहा कि इससे अमेरिका में नए कारखाने खुलेंगे। कनाडा और मे​क्सिको में बनने वाले अलग-अलग ऑटो पार्टस अब अमेरिका में ही बनाए जाएंगे। ट्रंप ने कहा कि वह अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिका के राजस्व में 100 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होगी। एक अप्रैल से इस टैरिफ प्लान को लागू किया जाएगा।


बढ़ेंगी कारों की कीमत

अमेरिका द्वारा इस प्रकार टैरिफ लगाए जाने के कारण अमेरिका में कारों की कीमत बढ़ सकती हैं। फिलहाल अमेरिका में नई कारों की औसतन कीमत भारतीय रुपये के अनुसार 42 लाख रुपये है। टैरिफ लगाने के बाद कंपनियां अपनी कारों की कीमत दस लाख रुपये तक बढ़ा सकती हैं। ऐसे में इसका भार अमेरिका के नागरिकों पर पड़ेगा। इसके अलावा वाहन लागत बढ़ेगी और कारों की बिक्री में गिरावट का भी अनुमान है।


ट्रंप बोले दूसरे देश दे रहे धोखा
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के मुकाबले अन्य देश उनकी कंपनियों पर ज्यादा टैरिफ लगा रहे हैं। भारत में तो 100 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया गया है। ऐसे में अब वह भी टैरिफ लगा रहे हैं। इससे निष्पक्ष व्यापार होगा और अमेरिका की कमाई में बढ़ोतरी होगी।

Back to top button