तरबूज से भरा ट्रक पलटा , 47 बोरी डोडा चूरा, करीब एक किलो संदिग्ध अफीम जब्त

उज्जैन,01अप्रैल (इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। भैरवगढ़ थाना पुलिस को गंभीर नदी के पास तरबूज से भरे मिनी ट्रक के पलटने की सूचना मिली थी।पुलिस के पहुंचने पर स्थल पर पलटे ट्रक के अंदर से 47 बोरी डोडा चूरा एवं करीब एक किलो अफीम जब्त की गई है। स्थल से मिनी ट्रक का ड्रायवर फरार हो गया।मादक पदार्थ सहित मिनी ट्रक जब्त कर पुलिस थाना लाई है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मौके पर पहुंचे सीएसपी जीवाजीगंज अनिल मौर्य के अनुसार भैरवगढ़ थाना अंतर्गत उज्जैन-उन्हेल मार्ग पर गंभीर नदी के समीप तरबूज से भरा एक आईसर मिनी ट्रक सड़क पर पलट गया था। मिनी ट्रक के सड़क पर पलटते ही उसमें रखा तरबूज एवं अन्य सामान सड़क पर बिखर गया। ट्रक पलटते के बाद उसमें सवार ड्रायवर एवं अन्य निकल कर फरार हो गए।राहगिरों ने देखा कि ट्रक में तरबूज के साथ कुछ और भी रखा है तो पुलिस को इसकी सूचना दी।

इस बीच मिनी ट्रक का ड्रायवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने देखा कि तरबूज के साथ अवैध रूप से तस्करी कर ले जाया जा रहा डोडा चुरा एवं अफीम मिनी ट्रक में भरा था। डोडा चुरा के साथ करीब 1 किलो संदिग्ध मादक पदार्थ भी बरामद हुआ है जिसकी जांच कराई जा रही है। सीएसपी के मुताबिक करीब 47 कट्टे डोडा चुरा और 1 किलो मादक पदार्थ जप्त कर कार्रवाई की जा रही है। जाँच के बाद ही यह पता चलेगा की डोडा चुरा के अलावा यह मादक पदार्थ और क्या है और ट्रक कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था पुलिस मिनी ट्रक के नंबरों के आधार पर अब पूरे मामले की जांच करेगी।

You may have missed

This will close in 20 seconds