mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / औद्योगिक क्षेत्र में ट्रिपिंग से परेशान उद्योगपति विधायक चेतन्य काश्यप से मिले, ट्रिपिंग से प्रतिदिन हो रहा 8 से 10 लाख रूपए का नुकसान

रतलाम,01अक्टूबर(इ खबर टुडे)। औद्योगिक क्षेत्र में ट्रिपिंग से परेशान उद्योगपति विधायक चेतन्य काश्यप से मिले। उनके द्वारा विधायक श्री काश्यप को बताया गया कि क्षेत्र में प्रतिदिन 5 से 6 बार ट्रिपिंग हो रही है। बीते डेढ़ माह से लगातार ट्रिपिंग होने से उन्हे 8 से 10 लाख रूपए प्रतिदिन का नुकसान हो रहा है, जिसके चलते उद्योगों पर बुरा असर पड़ रहा है।

विधायक श्री काश्यप ने उद्योगपतियों की परेशानी को सुनकर तत्काल बिजली कंपनी के अधिकारी से व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने हेतु चर्चा की। बिजली कंपनी के अधिकारी ने बताया कि आगामी दो से तीन दिन के भीतर 33 केवी लाइन को पूरी तरह से ठीक कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 11 केवी की लाइन को ठीक करने में करीब एक माह का समय लगेगा। उसके बाद ट्रिपिंग की यह समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इस पूरे काम में लगभग दो करोड़ रूपए की राशि खर्च होगी।

विधायक श्री काश्यप ने उद्योगपतियों की मांग पर बिजली कंपनी के अधिकारियों को व्यवस्था को बेहतर करने के संबंध में हर संभव कदम उठाने को कहा। इस पर बिजली कंपनी ने 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर और केबल स्वीकृत कर दी। विधायक से मिलने आए उद्योगपतियों के प्रतिनिधि मंडल में वरूण पोरवाल, ललित पटवा, संजय व्यास, प्रवीण कटारिया आदि मौजूद थे।

Back to top button