December 23, 2024

नौकरी नहीं मिलने से परेशान दिल्ली की युवती ने महाकाल के दर्शन करने के बाद शिप्रा में लगा दी छलांग

girl_ujjain_shipr

उज्जैन,05 जुलाई( इ खबर टुडे)। बार-बार साक्षात्कार देने के बावजूद चयन न होने पर परेशान एक युवती ने भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद शिप्रा नदी में डूबकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवती को मौके पर उपस्थित गार्ड ने बचा लिया। युवती दिल्ली से साक्षात्कार के उज्जैन आई थी।

पुलिस के अनुसार युवती दिल्ली निवासी है। वह किसी नौकरी के लिए साक्षात्कार देने उज्जैन आई थी। इसके पहले भी वह कई बार नौकरी के लिए साक्षात्कार दे चुकी है, लेकिन कहीं भी उसका चयन नहीं हुआ। उज्जैन में भी इंटरव्यू के बाद नौकरी के लिए युवती का चयन नहीं होने पर उसने आत्महत्या का प्रयास किया।

जानकारी मिली है कि पहले युवती ने महाकाल मंदिर जाकर दर्शन किए। इसके बाद शिप्रा नदी जाकर अपनी जान देने का प्रयास किया। वहां उपस्थित गार्ड ने जब युवती को डूबते हुए देखा तो तुरंत उसे बचा लिया। बाद में युवती को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने उसे भोजन करवाकर उसकी काउंसलिंग करवाई जहां उसने अपनी स्थिति बताई। इसके बाद उसे दिल्ली रवाना किया गया।

पुलिस के अनुसार वी केयर फॉर यू के जरिए युवती की काउंसलिंग करवाई गई। इस दौरान युवती ने अपने बारे में विस्‍तार से बताया। इसके बाद युवती को अच्‍छी तरह से समझाइश दी गई। टीम ने उसे रेल का टिकट भी मुहैया करवाया। महाकाल पुलिस थाने के एसआई चंद्रभान सिंह खुद अपने वाहन पर उसे रेलवे स्‍टेशन ले गए और दिल्‍ली जाने वाली रेल में बैठाया। महाकाल पुलिस थाने के सीएसपी ओम प्रकाश मीणा के अनुसार युवती की जान बचाने के बाद उसे समझाइश दी गई। उसे घर भेज दिया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds