December 24, 2024

Rape Arrest : शादी के बहाने अहमदाबाद ले जाकर की बेचने की कोशिश,फिर रतलाम में किया रेप

child rape

रतलाम,27 जनवरी (इ खबरटुडे)। शहर के राजीव गांधी सिविक सेन्टर इलाके में रहने वाली एक युवती को उसका पुरुष मित्र पहले तो शादी का झांसा देकर अहमदाबाद ले गया। लेकिन वहां जाकर युवती को बेचने की कोशिश में लग गया। युवती को इसकी भनक लगी तो वह भागकर रतलाम आ गई। आरोपी ने रतलाम आकर युवती के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को राउण्ड अप कर लिया है।

स्टेशन रोड पुलिस थाने पर पंहुची 24 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि वह राजीव गांधी सिविक सेन्टर के पास झुग्गी बस्ती में रहती है। उसकी दोस्ती रामगढ उज्जैन निवासी गोपाल पिता बिल्ला साठिया से थी। करीब छ: महीने पहले गोपाल युवती को शादी का झांसा देकर अहमदाबाद ले गया। अहमदाबाद में आरोपी अपने एक दोस्त फारुक साठिया से युवती को बेचने की बात कर रहा था। गोपाल की ये बातचीत युवती ने सुन ली,तो मौका पाकर वहां से भाग कर रतलाम आ गई।

युवती ने बताया कि उसने डर के कारण अपने माता पिता को ये बात नहीं बताई थी। पिछली 16 जनवरी 22 को उसके घर के सभी लोग किसी पारिवारिक कार्यक्रम में उज्जैन गए थे और वह अपनी झोंपडी में अकेली थी। रात करीब साढे ग्यारह बजे आरोपी गोपाल जबर्दस्ती झोंपडी में घुस आया और उसने युवती के साथ बलात्कार किया। बलात्कार से पीडीत युवती ने थाने पंहुचकर अपनी आपबीती सुनाई। स्टेशन रोड पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376 भादवि के तहत बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को राउण्ड अप कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds