January 6, 2025

नक्सली हमला:सुकमा मे शहीद हुए जवानों को नमो ग्रुप फाउंडेशन द्वारा शहीद चौक पर दी गई श्रद्धांजलि

index

रतलाम,07 अप्रैल (इ खबरटुडे)। नमो ग्रुप फाउंडेशन द्वारा आज शाम को शहीद चौक पर बीजापुर के सुकमा मे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई, वीर जवानों ने जिस प्रकार देश कि रक्षा के लिए अपने प्राणों कि भी प्रवाह न करते हुए देश के गधारो से अंतीम सांस तक लडाई लडी एवं देश के लिए शहादत दी, उन शहीद भाईयो पर देश को नाज है।कामना करते है कि जवानों के परिवार को शक्ति प्रदान करें।

इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष अशोक गुर्जर व नगर अध्यक्ष कमलेश जोशी ,महिला जिला अध्यक्ष आश कनोजिया,जिला कोषाध्यक्ष रवि प्रजापती, जिला मंत्रि मुकेश परमार जिला मिडिया प्रभारी भारती यादव,जिला सह मीडिया प्रभारी पियूष माली,जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुर्जर जिला उपाध्यक्ष विजय,नगर उपाध्यक्ष चुन्नीलाल टेकेदार ग्रामीण उपाध्यक्ष राजेशधाकड,वाड अध्यक्ष संजय शर्मा,राजाभाई,नगर मंत्री आशीष माली, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी भुपेद्र भाटी ने दी

You may have missed