December 25, 2024

treatment of patients/रतलाम जिले के केवल 4 अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों का उपचार एवं भर्ती किया जा सकेगा

hospital_bed_

रतलाम,09जून (इ खबरटुडे)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 के पीड़ित मरीजों का उपचार करने के संबंध में नवीन दिशा निर्देश राज्य कार्यालय द्वारा जारी किए गए हैं ।

इस क्रम में रतलाम जिले के केवल सीएचएल जैन दिवाकर अस्पताल रतलाम, रतलाम हॉस्पिटल, मां गायत्री हॉस्पिटल एवं पंडित शिवशक्ति लाल शर्मा अस्पताल बंजली ( 30 बिस्तर से अधिक संख्या आधार पर ) को ही कोविड के मरीजों का उपचार एवं भर्ती किए जाने के लिए मान्यता रहेगी ।

जिले के अन्य कोई भी प्राइवेट अस्पताल कोविड संबंधी मरीजों का उपचार एवं भर्ती किए जाने के लिए मान्य नहीं रहेंगे । उपचार करते पाए जाने की दशा में कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds