इंदौरमध्य प्रदेश

Indore Airport : इंदौर से इन शहरों का सफर हुआ आसान, शुरू हुई नई फ्लाइट, देखें शेड्यूल

Indore Airport : इंदौर से इन शहरों का सफर हुआ आसान, शुरू हुई नई फ्लाइट, देखें शेड्यूलएमपी के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की कई शहरों तक अब लोगों का सफर आसान होगा और कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

गर्मियों का कार्यक्रम लागू होने से पहले एयरलाइंस नई उड़ान सूची जारी कर रही हैं। इंदौर के लिए तीन नई उड़ानें शुरू की गई हैं।

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमपीसीजी) के सचिव अमित नवलानी ने कहा, “रायपुर के लिए सुबह की उड़ान की आवश्यकता थी जो प्राप्त हो गई है।

विशाखापट्टनम भी इससे जुड़ा हुआ है। इसी तरह, जबलपुर के लिए एक और उड़ान प्राप्त हुई है। विशाखापत्तनम और रायपुर के लिए उड़ानें 31 मार्च से और जबलपुर के लिए उड़ानें 30 मार्च से संचालित होंगी। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।

यहां देखें शेड्यूल

  • विशाखापट्टनम से इंदौर: 6ई-7296 सुबह 11 बजे विशाखपट्टनम से रवाना होगी और रायपुर (Raipur) होते हुए दोपहर 2.45 पर इंदौर पहुंचेगी।
  • इंदौर से जबलपुर(indore to jabalpur flight) : 6ई-7328 दोपहर 1.55 बजे इंदौर से रवाना होकर 3.20 जबलपुर पहुंचेगी।
  • इंदौर से विशाखापट्टनम(indore to visakhapatnam flight) : 6ई-7295 सुबह 6.35 से इंदौर से रवाना होगी और रायपुर होते हुए सुबह 10.20 पर विशाखापट्टनम पहुंचेगी।
  • जबलपुर से इंदौर : 6ई-7327 दोपहर 12.10 बजे जबलपुर (Jabalpur) से उड़कर दोपहर 1.30 इंदौर पहुंचेगी।

Back to top button