December 24, 2024

Accident : पर्यटकों से भरी ट्रेंपो ट्रैवलर खाई में गिरी, 7 की मौत, 10 घायल

download (15)

कुल्लू,26सितंबर(इ खबर टुडे)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रविवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां टैंपो ट्रेवलर के 500 फीट गहरी खाई में गिरने से सात पर्यटकों की मौत हो गई। हादसे में 10 लोग घायल भी हुए हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को खुला रखने के आदेश दिए, ताकि घायलों को नेर चौक मेडिकल कालेज लाने में दिक्कत न हो। यह मार्ग दिन में भूस्खलन के कारण छह मील के पास बंद हो गया था। उन्होंने इस हादसे पर गहरा शोक जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

17 पर्यटक आए थे घूमने
आइआइटी वाराणसी के विद्यार्थियों सहित कुल 17 पर्यटक दिल्ली से कुल्लू घूमने आए थे। रविवार को वे जलोड़ी जोत पर घूमने गए थे। रात को वापस बंजार की ओर आ रहे थे कि घ्यागी मोड़ के समीप उतराई में ब्रेक न लगने के कारण गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। नीचे गिरते ही वाहन के परखचे उड़ गए। इससे चार पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें खाई से निकालकर अपने वाहनों में बंजार अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में तीन और पर्यटकों ने दम तोड़ दिया।

घायलों की पहचान जय अग्रवाल निवासी ग्वालियर मध्य प्रदेश, एहसान निवासी फरीदाबाद हरियाणा, अभिनय सिह निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश, राहुल गोस्वामी निवासी हिसार हरियाणा, ऋषभ निवासी नई दिल्ली, अजय निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, लक्ष्य निवासी जयपुर राजस्थान, निष्ठा निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश, सतीजा निवासी हिसार हरियाणा के रूप में हुई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds