Train Rescheduled : ‘यास’ चक्रवाती तुफान के कारण एक जोड़ी गाड़ी निरस्त,जबकि तीन जोड़ी स्पेशल गाडियों के फेरों में पुन: विस्तार
रतलाम, 24 मई (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली तीन जोड़ी स्पेशल गाडियों के फेरों को विस्तारित किया जा रहा है,जबकि ‘यास’ चक्रवाती तुफान के कारण एक जोड़ी गाड़ी की निरस्त किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर चलने वाली तीन जोड़ी गाडियों के फेरों को पुन: विस्तारित किया जा रहा है। गाडियों का विवरण निम्नानुसार है:-
- ट्रेन नंबर 09049/09050 मुम्बई सेंट्रल-समस्तीपुर-मुम्बई सेंट्रल विशेष किराये पर (4 फेरे)
ट्रेन नंबर 09049 मुम्बई सेंट्रल समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 29 एवं 31 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 31 मई एवं 02 जून, 2021 को भी चलेगी।
- ट्रेन नंबर 09061/09062 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर(2 फेरे)
ट्रेन नंबर 09061 बान्द्रा टर्मिनस बरौनी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 31 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09062 बरौनी बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 03 जून, 2021 को भी चलेगी।
- ट्रेन नंबर 09175/09176 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर- मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर(2 फेरे)
ट्रेन नंबर 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 30 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09176 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 01 जून, 2021 को भी चलेगी।
उपरोक्त विशेष ट्रेनें पूर्णत: आरक्षित होंगी तथा विशेष किराये के साथ परिचालित होंगी। ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा, उज्जैन से होकर गुजरने वाली पुरी-जोधपुर-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस का एक फेरा, ‘यास’ चक्रवाती तुफान के कारण निरस्त कर दिया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि ‘यास’ चक्रवाती तुफान को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर पुरी-जोधपुर-पुरी के मध्य चलने वाली गाड़ी के एक फेरा निरस्त कर दिया गया है।
गाड़ी संख्या 02093 पुरी जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस, पुरी से 26 मई, 2021 को चलने वाली तथा गाड़ी संख्या 02094 जोधपुर पुरी स्पेशल एक्सप्रेस, जोधपुर से 29 मई, 2021 को चलने वाली निरस्त रहेगी।