December 25, 2024

Train Rescheduled: यात्रियों की कम संख्‍या को देखते हुए कुछ रेल गाडियॉं निरस्‍त एवं आवृत्ति में कमी,18 जोड़ी स्‍पेशल गाडियों के फेरों में विस्‍तार

train

रतलाम,,06 मई (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली कुछ निरस्‍त एवं गाडियों की आवृत्ति को कम किया जा रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि वर्तमान कोरोना काल में गाडियों में यात्रियों की कम संख्‍या को देखते हुए कुछ गाडियों को निरस्‍त एवं कुछ गाडियों की आवृत्ति को कम किया जा रहा है। । विवरण निम्‍नानुसार है:-

निरस्‍त गाडियॉं:-

  1. गाड़ी संख्‍या 02944 इंदौर दौंड स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 07 मई, 2021 से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी।
  2. गाड़ी संख्‍या 02943 दौंड इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 08 मई, 2021 से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी।
  3. गाड़ी संख्‍या 09233 बान्‍द्रा टर्मिनस जयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 10 मई, 2021 से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी।
  4. गाड़ी संख्‍या 09234 जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 11 मई, 2021 से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी।
  5. गाड़ी संख्‍या 09322 इंदौर कोच्‍चुवेली स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 11 मई, 2021 से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी।
  6. गाड़ी संख्‍या 09322 कोच्‍चुवेली इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 14 मई, 2021 से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी।
  7. गाड़ी संख्‍या 02953 मुम्‍बई सेंट्रल निजामुद्दीन अगस्‍त क्रांति राजधानी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 08 मई, 2021 से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी।
  8. गाड़ी संख्‍या 02954 निजामुद्दीन मुम्‍बई सेंट्रल अगस्‍त क्रांति राजधानी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 09 मई, 2021 से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी।
  9. गाड़ी संख्‍या 02994 उदयपुर दिल्‍ली सरायरोहिल्‍ला स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 07 मई, 2021 से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी।
  10. गाड़ी संख्‍या 02993 दिल्‍ली सरायरोहिल्‍ला उदयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 08 मई, 2021 से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी।

आवृत्ति में कमी:-

  1. गाड़ी संख्‍या 02919 डॉ अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, जो सप्‍ता‍ह में प्रतिदिन चल रही है 07 मई, 2021 से अगले आदेश तक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।
  2. गाड़ी संख्‍या 02920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा डॉ अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, जो सप्‍ता‍ह में प्रतिदिन चल रही है 09 मई, 2021 से अगले आदेश तक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी।
  3. गाड़ी संख्‍या 02955 मुम्‍बई सेंट्रल जयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, जो सप्‍ता‍ह में प्रतिदिन चल रही है 07 मई, 2021 से अगले आदेश तक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।
  4. गाड़ी संख्‍या 02956 जयपुर मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, जो सप्‍ता‍ह में प्रतिदिन चल रही है 08 मई, 2021 से अगले आदेश तक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को चलेगी।

रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ गाडियों के फेरों में विस्‍तार किया गया है। गाडियों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

  1. गाड़ी संख्‍या 09035 मुम्‍बई सेंट्रल मंडुआडीह स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, मंगलवार, 18 मई, 2021 को मुम्‍बई सेंट्रल से चलेगी।
  2. गाड़ी संख्‍या 09036 मंडुआडीह दादर स्‍पेशल एकसप्रेस, गुरूवार, 20 मई, 2021 को मंडुआडीह से चलेगी।
  3. गाड़ी संख्‍या 09049 मुम्‍बई सेंट्रल समस्‍तीपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 15, 17, 18 एवं 20 मई, 2021 को मुम्‍बई सेंट्रल से चलेगी।
  4. गाड़ी संख्‍या 09050 समस्‍तीपुर मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल एक्‍सप्रेस,17,19,20 एवं 22 मई, 2021 को समस्‍तीपुर से चलेगी।
  5. गाडी संख्‍या 09061 बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी जंक्‍शन स्‍पेशल एक्‍सप्रेस बान्‍द्रा टर्मिनस से 17 मई, 2021 को चलेगी।
  6. गाड़ी संख्‍या 09062 बरौनी जंक्‍शन बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, बरौनी से 20 मई, 2021 को चलेगी।
  7. गाड़ी संख्‍या 09073 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस से 16, 19 एवं 20 मई, 2021 को चलेगी।
  8. गाड़ी संख्‍या 09074 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, गोरखपुर से 18, 21 एवं 22 मई, 2021 को चलेगी।
  9. गाड़ी संख्‍या 09099 बान्‍द्रा टर्मिनस मऊ स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस से 18 मई, 2021 को चलेगी।
  10. गाड़ी संख्‍या 09100 मऊ बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, मऊ से 20 मई, 2021 को चलेगी।
  11. गाड़ी संख्‍या 09117 मुम्‍बई सेंट्रल भागलपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, मुम्‍बई सेंट्रल से 14 मई, 2021 को चलेगी।
  12. गाड़ी संख्‍या 09118 भागलपुर मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, भागलपुर से 17 मई, 2021 को चलेगी।
  13. गाड़ी संख्‍या 09123 बान्‍द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस से 17 मई, 2021 को चलेगी।
  14. गाड़ी संख्‍या 09124 गाजीपुर सिटी बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, गाजीपुर सिटी से 19 मई, 2021 को चलेगी।
  15. गाड़ी संख्‍या 09127 सूरत सुबेदारगंज स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, सूरत से 17 मई, 2021 को चलेगी।
  16. गाड़ी संख्‍या 09128 सुबेदारगंज सूरत स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, सुबेदारगंज से 18 मई, 2021 को चलेगी।
  17. गाड़ी संख्‍या 09123 वडोदरा दानापुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, वडोदरा से 17 मई, 2021 को चलेगी।
  18. गाड़ी संख्‍या 09124 दानापुर वडोदरा स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, दानापुर से 18 मई, 2021 को चलेगी।
  19. गाड़ी संख्‍या 09131 वडोदरा सुबेदारगंज स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, वडोदरा से 15 मई, 2021 को चलेगी।
  20. गाड़ी संख्‍या 09132 सुबेदारगंज वडोदरा स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, सुबेदारगंज से 16 मई, 2021 को चलेगी।
  21. गाड़ी संख्‍या 09175 मुम्‍बई सेंट्रल भागलपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, मुम्‍बई सेंट्रल से 16 मई, 2021 को चलेगी।
  22. गाड़ी संख्‍या 09176 भागलपुर मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, भागलपुर से 18 मई, 2021 को चलेगी।
  23. गाड़ी संख्‍या 09177 मुम्‍बई सेंट्रल भागलपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, मुम्‍बई सेंट्रल से 19 मई, 2021 को चलेगी।
  24. गाड़ी संख्‍या 09178 भागलपुर मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, भागलपुर से 22 मई, 2021 को चलेगी।
  25. गाड़ी संख्‍या 09181 वडोदरा दानापुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, वडोदरा से 18 मई, 2021 को चलेगी।
  26. गाड़ी संख्‍या 09182 दानापुर वडोदरा स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, दानापुर से 20 मई, 2021 को चलेगी।
  27. गाड़ी संख्‍या 09303 डॉ अम्‍बेडकर नगर गुवाहाटी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, डॉ अम्‍बेडकर नगर से 21 मई, 2021 को चलेगी।
  28. गाड़ी संख्‍या 09304 गुवाहाटी डॉ अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, गुवाहाटी से 24 मई, 2021 को चलेगी।
  29. गाड़ी संख्‍या 09413 अहमदाबाद कोलकाता स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, अहमदाबाद से 19 मई, 2021 को चलेगी।
  30. गाड़ी संख्‍या 09414 कोलकाता अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, कोलकाता से 22 मई, 2021 को चलेगी।
  31. गाड़ी संख्‍या 09453 अहमदाबाद समस्‍तीपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, अहमदाबाद से 23 मई, 2021 को चलेगी।
  32. गाड़ी संख्‍या 09454 समस्‍तीपुर अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, समस्‍तीपुर से 26 मई, 2021 को चलेगी।
  33. गाड़ी संख्‍या 09501 ओखा गुवाहाटी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, ओखा से 14 मई, 2021 को चलेगी।
  34. गाड़ी संख्‍या 09502 गुवाहाटी ओखा स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, ओखा से 17 मई, 2021 को चलेगी।
  35. गाड़ी संख्‍या 09521 राजकोट समस्‍तीपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, राजकोट से 19 मई, 2021 को चलेगी।
  36. गाड़ी संख्‍या 09522 समस्‍तीपुर राजकोट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, राजकोट से 22 मई, 2021 को चलेगी।

यात्रीगण, ट्रेनों की संरचना, आवृत्ति, परिचालन दिवसों तथा ठहरावों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्‍थान की विस्‍तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्‍लेखनीय हैं कि इस स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्‍य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds