December 24, 2024

RRB-NTPC/बिहार में उग्र हुए छात्रों का हंगामा, पथराव के बाद ट्रेन की बोगी में लगाई आग

train fire

गया,26जनवरी(इ खबर टुडे)। बिहार में रेलवे परीक्षा में धांधली के आरोप को लेकर गुस्साए छात्रों का जमकर प्रदर्शन किया और बुधवार को गया जंक्शन पहुंचे हजारों छात्रों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। पुलिस पर पथराव के बाद दंगाई छात्रों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ की और श्रमजीवी ट्रेन के एक बोगी में आग लगा दी। मिली जानकारी के मुताबिक उत्पाती छात्रों ने करीमगंज के पास पहले से खड़ी एक ट्रेन को निशाना बनाया और एक बोगी में आग लगा दी, जिससे ट्रेन की बोगी जल गई।

समाचार एजेंसी एएनआई ने भी जानकारी दी है कि बिहार के गया में रेल भर्ती (RRB-NTPC) में अनियमितताएं को लेकर प्रदर्शनकारी कुछ छात्रों ने ट्रेन के डिब्बों में आग लगाई। गया के SSP आदित्य कुमार ने कहा, “छात्र किसी के बहकावे में न आएं। पूर्वी-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि रेलवे ने एक कमेटी का गठन किया है जो जांच करेगी। कुछ छात्रों की पहचान हुई है। कार्रवाई जारी है।” RRB-NTPC (रेलवे) के परिणाम आने के बाद छात्रों में असंतोष देखा गया है। रेलवे बोर्ड ने छात्रों की समस्या को सुलझाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। मेरा छात्रों से निवेदन है कि वह अपने घर जाएं और शांति बनाए रखें।

रेलवे परीक्षा में धांधली का आरोप
दरअसल गुस्साए छात्र लगातार रेलवे परीक्षा में धांधली का आरोप लगा कर हंगामा कर रहे थे और पुलिस ने उपद्रवियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी किया है। फिलहाल स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds