बरबड़ रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा,ट्रक ने रौंदा मोटर साइकिल सवारों को,दो युवकों की घटनास्थल पर मौत,एक गंभीर घायल
रतलाम,29 नवम्बर(इ खबर टुडे)। शहर के बरबड़ रोड पर रात करीब साढ़े दस बजे तेज गति से चल रहे एक ट्रक ने सामने से आ रहे तीन मोटर साइकिलो को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिसमे दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि शुक्रवार रात करीब 11:15 बजे मृतक और घायल अलग-अलग बाइक पर रतलाम से सैलाना की तरफ जा रहे थे । वही सैलाना की तरफ से ट्रक आ रहा था। तेज गति से आ रहा है ट्रक ने तीनों बाइको को अपनी चपेट में ले लिया। इससे दो युवकों की घटनास्थल पर ही पर मौत हो गई तथा एक युवक घायल हो गया । बाइके भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वीडी जोशी तथा अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतको व घायल को मेडिकल कॉलेज भिजवाया । दुर्घटना में विशाल सोनी 20 वर्ष निवासी धनजी का नोहरा व विनोद राठौर 50 वर्ष निवासी जवाहर नगर की मौत होने की जानकारी मिली है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया पुलिस चालक की तलाश कर रही है।