January 24, 2025

Accident : पुणे में दर्दनाक हादसा, फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ा डंपर, मौके पर ही तीन की मौत, छह घायल

accident

पुणे,23 दिसंबर(इ खबर टुडे)। महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को कुचल दिया। हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं। 

जानकारी के मुताबिक, डंपर का चालक नशे में था। डंपर भार्गव बिल्टवेज एंटरप्राइजेज के नाम पर रजिस्टर्ड है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना वाघोली के केसनंद नाके पर पुलिस स्टेशन के सामने रात 12 बजे के बाद की है।

पुणे सिटी पुलिस के डीसीपी जोन 4 हिम्मत जाधव ने बताया कि पुणे शहर के वाघोली चौक इलाके में कल रात करीब 1 बजे फुटपाथ पर सो रहे दो बच्चों समेत तीन लोगों को एक डंपर ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। शराब के नशे में धुत ड्राइवर को मोटर वाहन अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत आगे की जांच के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है।

You may have missed