Traffic Closed : इंदौर में लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पास समपार फाटक संख्या 55 पर 9 जनवरी से बंद रहेगा आवागमन
रतलाम,08 जनवरी (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखकर समपार फाटकों के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पास समपार फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने का काम शुरू किया जा रहा है।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पास समपार फाटक संख्या 55 के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज निर्माण कार्य 9 जनवरी, 2025 से आरंभ किया जाना है । रोड ओवर ब्रिज निर्माण किये जाने के कारण 09 जनवरी, 2025 से समपार फाटक संख्या 55 से सड़क यातायात बंद किया जा रहा है।
असुविधा से बचने के लिए सड़क उपयोगकर्ता इस दौरान एमआर-4 रेलवे अंडरपास मरीमाता चौराहा का उपयोग कर सकते हैं।